महापौर रेलवे डीआरएम से मिले कहा-रेलवे क्रांसिंग पार मुख्य मार्ग का करें विस्तार
बिलासपुर. रेलवे लाइन के पार सिरगिट्टी क्षेत्र अब नगर निगम सीमा विस्तार के बाद नए वार्ड के रुप में विकसीत किया गया है। जहां रहने वाले लोगो को रेलवे लाइन क्रस कर अपने घरो तक जाना पड़ रहा है लेकिन रेलवे ने इस रास्ते पर रेल पोस्ट लगा दिया गया जिसके कारण उन्हें आवगमन में काफी समास्या का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में महापौर रामशरण यादव ने डीआरएम रेलवे के साथ बैठक कर रेलवे के मुख्य मार्ग को लाइन के दूसरे पार से जोड़ने के संबंध में चर्चा किया ताकि रेलवे लाइन के उस पार स्थित वार्डवासियों को आवगमन में सहोलियत हो सके। महापौर रामशरण यादव की डीआरएम रेलवे के साथ बैठक हुई, इसमें मुख्य रुप से सिरगिट्टी के वार्ड 11 एवं 12 गोविद नगर से मरीमाई को जोड़ने वाली रेलवे की प्रस्तावित मुख्य सड़क रेलवे लाइन के उस पार के आम लोगों को सुविधा उपलब्ध कराए जाने की रेलवे द्बारा पूर्व की योजना थी लेकिन आज उक्त मार्ग पर रेलवे द्बारा रेल पोस्ट लगाया जा रहा है जो उपयुक्त नहीं होने के कारण इस विषय को लेकर महापौर यादव द्बारा मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर रेल पोस्ट नहीं लगवाने के संबंध में अनुरोध किया गया रेलवे लाइन के उस पार नगर निगम के वार्ड 1०, 11, 12,व तिफरा क्षेत्र के अलावा ग्राम हरदी, बसिया, नगपुरा, धमनी, अन्य ग्रामीणों के लिए रेलवे द्बारा जल्द ही टिकट काउंटर खोला जाना है ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके। चर्चा के दौरान महापौर यादव से रेलवे डीआरएम ने कहा कि निगम आयुक्तके तरफ से इस संबंध में हमें एक पत्र पे्रषित कराएं ताकि रेलवे के इंजिनियर परीक्षण करा सकें । चर्चा के दौरान महापौर रामशरण यादव के साथ क्षेत्र के राजेंद्र शुक्ला, सभापति शेख नसीरुद्दीन, रेलवे के पार्षद अजय यादव एमआईसी सदस्य, राजेश शुक्ला एमआईसी सदस्य, भरत कश्यप एमआईसी सदस्य, पार्षद पुष्पेंद्र साहू, रवि साहू, सांई भास्कर, अब्दुल खान तथा कार्टर रेड्डू उपस्थित रहे।