May 31, 2024

VIDEO : वाइब्रेंट अकादमी बिलासपुर देगा अब मात्र एक रुपए में ऑफलाइन कोचिंग, हॉस्टल व मेस

बिलासपुर. वाइबें्रट अकादमी बिलासपुर अब मात्र एक रूपए में आफलान कोचिंग हॉस्टल व मेस की सुविधा छात्रों को देगा। वाइब्रेंट अकादमी बिलासपुर द्वारा बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि  वाइब्रेंट अकादमी उन छात्रों हेतु जो ग्रामीण ,दुर्गम क्षेत्रो में रहते हुए आर्थिक सामाजिक रूप से पिछड़े हुए है उन्हें इसका लाभ मिलेगा और शहरी छात्र भी इसका लाभ उठा पायेंगे।
वज्र-111 योजना में छत्तीसगढ़ के 111 ङ्कस््रञ्ज परीक्षा में चयनित छात्रों को मात्र 1 रुपए में ऑफलाइन कोचिंग, हॉस्टल एवं मेस की सुविधाएं प्रदान करेगा अन्य छात्रों हेतु भी ङ्कस््रञ्ज परीक्षा परिणाम पश्चात डिजऩी लैंण्ड, ढ्ढस्क्रह्र यात्रा एवं लैपटॉप स्कूटी जितने का अवसर प्रदान करेगा। वज्र-111 योजना द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को मात्र 1 रुपये में कोचिंग का अवसर होगा जो कि शौक्षिक रूप से मेधावी है अथवा आर्थिक रूप से अक्षम हैं। इस दौरान संस्था निदेशक शिक्षक प्रबंधक विवेक शर्मा, दीपक तिवारी, विवेक सिंह, रौशन पाण्डेय ने बताया कि मेधावी एवं आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए कुछ ऐसे कार्यक्रम होने आवश्यक है, जिससे कि शिक्षा का दायरा और बढ़े। राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO – बसपा से हाथ मिलाकर मेरे पिता ने सबसे बड़ी भूल की थी : अमित
Next post महापौर कप पर जूनियर ब्वॉयज का कब्जा, 25 हजार व शील्ड से हुआ सम्मान, एनआईए की टीम को 6-5 से हराया
error: Content is protected !!