महाप्रबंधक के मुख्य आतिथ्य में हृदय रोग संबधित जागरूकता कार्यशाला एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेे केन्द्रीय चिकित्सालय के तत्वाधान मे विश्व हृदय दिवस के अवसर पर दिनांक 18 सितंबर 2019 से हृदय रोग संबंधित जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का  आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में एनईआई सभागार में महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्यालय सेक्रो की अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा बनर्जी की विशेष उपस्थिति में जागरूकता कार्यशाला एवं इंटरस्कूल हार्ट क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार, , सेक्रो उपाध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री पी.के.जेना, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सुखवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा निर्देशक डा.सी.एन पीपरीकर, प्रधान मुख्य सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री एम.के.यादव, मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर श्री एस.एस.दुबे, महाप्रबंधक के सचिव श्री हिमांशु जैन, उप-महाप्रबंधक(सामान्य) तथा मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री रवीश कुमार सिंह, चिकित्सा निर्देशक डॉ बी.चक्रवर्ती, मुख्यालय तथा मंडल के अधिकारी, रेलवे अस्पताल के चिकित्सक एवं रेल परिवार के सदस्यगण सपरिवार उपस्थित थे।
          अतिथियों के स्वागत पश्चात् दीप प्रज्जलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम हृदय रोग विशेषज्ञ डा.सी.के.दास द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से हृदय संबंधी रोग के कारण एवं बचाव की जीवंत प्रस्तुति देकर विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि हृदय रोगों के लिए सबसे जिम्मेदार अनियमित खान-पान एवं दोषपूर्ण जीवन शैली है। आदर्श जीवन शैली संतुलित स्वस्थ आहार एवं नियमित व्यायाम को अपने दिनचर्या में शामिल कर इससे बचा जा सकता है। इसके पश्चात्् अपोलो के डा. ए.बी.भट्टाचार्य द्वारा हृदयघात के दौरान प्राथमिक उपचार एवं अस्पतालों में इसके तुरंत इलाज के लिए के किये जाने वाले बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में प्रजेंटेशन एवं प्रायोगिक प्रदर्शन कर सविस्तार बताया गया।
         इसके पश्चात् स्वास्थ्य, शिक्षाप्रद विचार-विमर्श, एवं हृदयरोग संबंधित इंटर स्कूल क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें केंद्रीय विद्यालय एव रेलवे स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय की टीम विजेता रहा। साथ ही इस दौरान श्रोताओं के लिए भी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गइ्र्र। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत किया गया।         
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबधंक श्री गौतम बनर्जी ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम एवं इस अभियान की सराहना की। क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के ज्ञान को सराहा तथा उन्हे बधाई दी। उन्होंने कहा कि यहां हृदय रोग के साथ ही साथ विभिन्न बीमारियों के कारण एवं बचाव से संबंधित रोचक जानकारियां दी गई, इसे अपने जीवन में अपनायें। साथ ही अपनी जीवन शैली में आवश्यक बदलाव लायें तथा स्वस्थ आहार एवं योग को अपनायें। 
अपनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आज दिनाँक 29 सितम्बर को हृदय रोग से संबंधित जागरूकता बैनर से सजी गाड़ी के साथ विभिन्न कालोनियों में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार ने की। रैली में चिकित्सक व कर्मचारी गण सपरिवार शामिल होकर कालोनी के रहवासियों को हृदय रोग से सम्बंधित स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!