May 10, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

विशाल रोजगार मेला 20 दिसम्बर को, 46 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 4 स्थलों पर साक्षात्कार : संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार प्रमुख सचिव, छ.ग. शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के आदेशानुसार 20 दिसम्बर 2022 को कोमॉडल आईटीआई कोनी, लाईवलीहुड कॉलेज, निपनिया, बिल्हा एवं गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोनी, बिलासपुर में मेगा रोजगार मेला का आयोजन जिला प्रशासन, बिलासपुर के सहयोग से होना है। इन तीनों स्थलों के लिये कुल 132 निजी नियोजकों द्वारा 46,616 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी, जिसमें लगभग 8,500 आवेदकों के सम्मिलित होने की संभावना है। मॉडल आईटीआई, कोनी में 39, लाईवलीहुड कॉलेज, निपनिया, बिल्हा में 43 तथा गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोनी में 50 निजी नियोजक उपस्थित होकर क्रमशः 12,842, 16,463 एवं 17027 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी। इन पदों के लिये शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं से ऊपर कोई भी है तथा वेतन 8,000 से 45,000 रहेगा। इस मेला में वे सभी शिक्षित बेरोजगार युवक/युवती सम्मिलित होंगे जिन्होंने प्रस्तावित मेला रायपुर हेतु ऑनलाईन पंजीयन कराया है। ये सभी आवेदक 20 दिसम्बर को प्रातः 10.00 से दोपहर 2.00 बजे तक किसी भी मेला स्थल पर अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

स्पेशल एजुकेटर पद के लिए प्रमाण पत्रों का सत्यापन 19 दिसम्बर को : समग्र शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु संचालित समावेशी शिक्षा के तहत स्पेशल एजुकेटर के 5 पदों के लिए प्रकाशित विज्ञापन के अंर्तगत दावा आपत्ति के पश्चात आवेदकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन 19 दिसम्बर 2022 को पुराना कंपोजिट बिल्डिंग के कमरा नंबर 06 बिलासपुर में किया जाना है। पात्र एवं अपात्रों की सूची एनआईसी के वेबसाइटwww-bilaspur-gov-पद एवं कार्यालयीन सूचना पटल में उपलब्ध है। पात्र आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक उक्त स्थल में उपस्थित होवें।

आकाशनील प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम : छ.ग. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार श्रीमती ममता रायकर को आकाशनील प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार सहकारी सोसायटी मर्या. राजेन्द्र नगर वार्ड 24, विकासखण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग. का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।   जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 24 दिसम्बर 2022 को नियोजन पत्र की प्राप्ति, नियोजन पत्र की जांच, 31 दिसम्बर 2022 को आमसभा, मतदान एवं मतगणना, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की बैठक सूचना जारी करना, 6 जनवरी 2023 को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा।

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम- निजी एक्सरे और रेडियोलॉजी सेन्टरों से अनुबंध के लिए आवेदन आमंत्रित : जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम क्षय रोगियों को निजी क्षेत्र के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क टेस्ट जिले में संचालित निजी एक्स-रे, रेडियोलॉजी सेन्टरों से अनुबन्ध किया जाना है। मरीजों की जांच उपरान्त सेन्टरों का भुगतान जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा। जिले के इच्छुक निजी एक्स-रे, रेडियोलॉजी सेन्टर संचालकों से आवेदन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमंत्रित किए गए है। आवेदन जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में जमा कर सकते है और विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक 22 दिसम्बर को :  अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण नियम 1995 के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक 22 दिसम्बर 2022 को कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। बैठक में संबंधितों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस 17 दिसम्बर को : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 17 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में जिले में गौरव दिवस मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले में मुख्य कार्यक्रम कोटा ब्लॉक के शिवतराई, कंचनपुर, मझगांव, मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत वेद परसदा, बेलटुकरी, बनियाडीह, सोन, तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरकेना, पूरा, चोरभटठी कला, खजुरी नवागांव में आयोजित होगा। इसी प्रकार बिल्हा ब्लॉक के धौराभाठा, धौरामुड़ा, और अकलतरी में भी मुख्य कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा। इस दिन सभी गोठानों, तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रों, और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर सवेरे 11 बजे तथा प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर धान खरीदी केन्द्रों में दोपहर 3 बजे राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सवेरे 11 बजे जनता के नाम संदेश देंगे। गौरव दिवस पर किसाना,ें गोठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूर, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्य, राजीव युवा मितान के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को आमंत्रित करते हुए शासन द्वारा विगत 4 वर्षो में विभिन्न योजनाओं में हासिल की गई उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी। प्राथमिक सोसायटी परिसर, धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को आमंत्रित कर शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे कि ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की जानकारी दी जायेगी। वन क्षेत्रों में इसी दिन सवेरे 11 बजे तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रों और वनोपज प्रबंधन समिति के कार्यालय स्थलों पर भी किसानों एवं मजदूरों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। हाट बाजार में भी लोगो को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर सवेरे 11 बजे से कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, इनमंे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वार्ड के निवासियों को आमंत्रित किया जायेगा।

गनियारी में खण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित :  आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए आज तखतपुर ब्लॉक के गनियारी गांव में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों द्वारा 21 आवेदन दिए गए जिनमें से 4 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर लिया गया। श्रीमती सिंह ने इस दौरान विद्यार्थियों को आय जाति निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया। शिविर में सभी विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान एसडीएम तखतपुर श्री सूरज साहू, तखतपुर, श्रीमती सिद्धि गवेल, जनपद सीईओ श्री हिमांशु गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री राकेश ठाकुर सहित  सभी विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। तखतपुर ब्लॉक में आगामी जनसमस्या निवारण शिविर खरकेना 21 दिसम्बर को ग्राम घुटकू और 23 दिसम्बर को भरनी में आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कुशासन, वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार के 15 साल बनाम सेवा, जतन, सुशासन और समृद्धि के 4 साल
Next post वंदे भारत कार्यक्रम को टीएस ने कहा-बन्दे भाजपा..जोन में होना चाहिए था कार्यक्रम
error: Content is protected !!