महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने तीनों मंडल रेल प्रबंधकों सहित सभी विभागाध्यक्षों की ली बैठक

बिलासपुर.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी ने पहले दिन ही आज वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से तीनों मंडल रेल प्रबंधकों की बैठक ली तथा सभी विभागाध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल हुए ।
आज सुबह 10.00 बजे महाप्रबंधक महोदय के कार्यालय पहुचते ही सचिव श्री हिमांशु जैन एवं उपमहाप्रबंधक (सा) एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रवीश कुमार सिंह एवं साथ ही साथ सचिवालय के कर्मियों के द्वारा भी उनका स्वागत किया गया ।
महाप्रबंधक के आज प्रथम बार कार्यालय पहुँचने पर रेलवे सुरक्षा के जवानो ने महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी को प्रमुख मुख्या सुरक्षा आयुक्त श्री आर.एस.चौहान की उपस्थिती में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया ।
आज के इस विभागीय बैठक में सभी विभागाध्यक्षों एवं मंडल रेल प्रबंधकों से परिचय प्राप्त किया तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो के बारे में उन्हें जानकारी दी गयी । इस बैठक में सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यो की जानकारी पावर पाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत की । जोन के साथ साथ बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के मंडल रेल प्रबंधकों के द्वारा भी अपने-अपने मंडल के विकास कार्यों की जानकारी महाप्रबंधक महोदय को उपलब्ध कराई गयी ।
श्री गौतम बनर्जी ने समस्त अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये अपने प्रथम सम्बोधन में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में चर्चा की, यात्री सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे अधोसंरचना के विकास एवं निर्माण के विषय में सभी कार्यों को यथा समय में पूरा करने पर जोर दिया | उन्होंने कहा कि न सिर्फ सभी कार्य समय पर पूर्ण की जाये वरन नियत समय से पहले कार्य समाप्त करें, एवं बचे समय में और दुसरे अन्य विकास के कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें | संरक्षा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा पर किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नही करने की दृढ़ता को दोहराया | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रिसोर्सेस के बेहतर से बेहतर उपयोग करते हुए यात्रियों की बेहतर सेवा करने पर जोर दिया | उन्होंने आगे कहा कि छोटी से छोटी कमियों में सुधार करने की आवश्यकता है, जिसके लिए हरेक रेक कर्मियों को जागरूक एवं आधिक संवेदनशील होने की बात कही | उनहोंने कहा कि रेलवे की कार्य प्रणाली में टीम प्रबंधन का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है एवं किसी भी लक्ष्य की बाधा को सभी विभाग एवं सभी व्यक्ति एक होकर दूर करने का जल्द से जल्द प्रयास करें |
उन्होंने सभी को संबोधित किया कि उप्लाब्धियों पर भरोसा अच्छी बात है परन्तु आगे की चुनौतियों पर भी फोकस करते हुए एक जुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है | इसके लिए सभी विभागों को अपने-अपने हिस्से के कार्यों को बखूबी निभाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य की चुनौतियों को पार किया जा सके | संरक्षा एवं सुरक्षा के प्रति हमें हमेशा सजग रहने पर बल दिया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा अपने इंफ्राएस्टरकचर वढ़ाने, उसे और अधिक क्षमतायुक्त बनाने के लिए किये जा रहे कार्यों एवं अन्य बड़ी योजनाओं की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली | लाईनों के दोहरी, तिहरी एवं चौथी लाइन के निर्माण के बारे में भी महाप्रबंधक महोदय को जानकारी दी गयीबी | रेल कोरिडोर परियोजनाओं के बारे में जानकारी लेते हए उन्होंने खरसिया-धर्मजयगढ़ परियोजना के विषय में विशेष रूप से ध्यान देते हुए हए उन्होंने इस परियोजना के जल्द से जल्द पूरी करने के सभी मुद्दों पर चर्चा की, ताकी इस परियोजना से जुड़े सभी विकास के मुद्दों का लाभ इस अंचल के लोगों को मिल सके । खरसिया-धरमजयगढ़ परियोजना – खरसिया 102 किलोमीटर की रेल कोरिडोर परियोजना है । जिसके अंतर्गत खरसिया से धरमजयगढ़ के कोयला बहुल पिछड़े इलाके में 102 किलोमीटर की नई रेललाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है | इस लाइन के निर्माण के पश्चात इन क्षेत्रों में नई आर्थिक गतिविधियाँ शुरू होगी | कोयले के उत्पादन में वृद्धी होगी एवं इससे तापघरों को आपूर्ती सुनिश्चित की जा सकेगी | जिससे की पूरे राष्ट्र में विद्युत् उत्पादन के क्षेत्र में निरंतरता बनी रहे और कारखानो एवं औद्योगिक संगठनों एवं आम लोगों के घरों तक बिजली की आपूर्ति की जा सके |
महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी ने कल झारसुगुडा से बिलासपुर के मध्य विंडो ट्राली निरीक्षण करते हए आते समय इस खंड पर नव निर्मित दूसरी, तीसरी लाईनों का निरिक्षण किया | साथ ही अकलतरा स्टेशन का निरीक्षण भी किया एवं उन्होंने वहां की यात्री सुविधाओं का जायजा लिया | साथ ही साथ चल रहे स्वच्छ्ता अभियान का भी जायजा लिया | अपने प्रथम निरिक्षण के दौरान उनके द्वारा चिन्हित मुद्दों पर आज की बैठक में सभी अधिकारियों से उन मुद्दों पर गहन चर्चा की |