महाराणा प्रताप चौक एवं राजीव गांधी चौक की ओर बसों के परिचालन पर रोक एवं मार्ग परिवर्तित


बिलासपुर. जिलाधीश एवं जिला दंडाधिकारी डॉ संजय अलंग द्वारा अंतरविभागीय बैठक लेकर बिलासपुर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गये। जिसके अंतर्गत तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को देखते हुए उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) को निजी बस मालिक संघ से चर्चा करके दिनांक 30 एवं 31 जनवरी तथा 01 एवं 02 फरवरी 2020 को क्रमशः तिफरा लोहार महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक की ओर किसी भी दिशा से यात्री बस तथा सभी प्रकार के भारी वाहनों  के प्रवेश पर रोक एवं यात्री बसों के परिचालन को व्यवस्थित करने हेतु बस मालिक संघ से आपसी चर्चा एवं समन्वय किए जाने निर्देशित किया गया
इसी क्रम में दिनांक 28/01/2020 को यातायात मुख्यालय बिलासपुर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रोहित बघेल द्वारा निजी बस मालिक संघ के पदाधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें आम जनता की सुविधा को देखते हुए बसों के लिए आगामी 30 जनवरी से 2 फरवरी तक मार्ग एवं बस स्टॉपेज नियत किए गए जिसके अनुसार बैठक में आपसी सम्मति व समन्वय से निम्नानुसार निर्णय लिए गए:-

कोरबा दिशा की ओर जाने एवं आने वाली बसें : इस दिशा की बसें कोरबा की ओर से महामाया चौक तक पहुंचकर सवारी उतार एवं चढ़ा सकेंगे जिन बसों को अल्पकालीन 2 या 3 घंटे हेतु रुक ना होवे सिटी बस डिपो कोनी में रुक सकेंगे तथा जिन्हें अधिक समय के लिए रुकना है 03  से 6 घंटे या रात्रि में वे क्रमशः  सरकंडा, मोपका तिराहा से गुरुनानक चौक, वाया सिरगिट्टी बाईपास से हाईटेक बस स्टैंड पहुंचकर रुकेंगे।

मुंगेली लोरमी तखतपुर कोटा दिशा की बसें : ये बसें क्रमशः सकरी की ओर से उसलापुर , नर्मदा नगर, बाईपास से नर्मदा नगर तक पहुँच कर सवारी उतारेंगे, तथा तुरंत वापस होंगे इस स्थान पर बसे अनावश्यक नहीं रुकेगी साथ ही यदि इन बसों को हाईटेक बस स्टैंड जाना है तो वह वापस सकरी वाया सकरी बाईपास से हाईकोर्ट बस स्टैंड पहुंचेंगे।

मस्तूरी एवं सीपत रोड की बसें : मस्तूरी एवं सीपत रोड की बसें गुरुनानक चौक, गांधी चौक से होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचकर। सवारी उतारेगी एवं चढ़ाएंगे एवं तुरंत अपनी दिशा की ओर वापस वापस होंगे यदि इन्हें हाल्टिंग हेतु बस स्टैंड जाना है तो वह वापस गुरुनानक चौक से लाल खदान महमंद सिरगिट्टी बाईपास से हाईटेक बस स्टैंड तक पहुंच सकते हैं।

इस बैठक में बिलासपुर निजी बस मालिक संघ की ओर से अध्यक्ष श्री भंजन सिंह , सचिव श्री प्रह्लाद तिवारी एवं सह सचिव शाहनवाज खान एवं संघ के प्रवक्ता श्री एस0एल0 दुबे एवं संचालक सदस्यगण उपस्थित हुए। इससे चार दिवस के वैकल्पिक व्यवस्था में बस मालिक संघ की ओर से प्रशासन को पूर्ण सहयोग दिए जाने अपनी सहमति दी गई उक्त व्यवस्था के संचालन हेतु क्रम से यातायात पुलिस मंगला तिफरा ,सरकंडा एवं लिंक रोड की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मंगला क्षेत्र ,सरकंडा क्षेत्र ,तिफरा तथा पुराना बस स्टैंड में लगातार पेट्रोलिंग व एलाउंसमेंट कर व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी । उक्त वैकल्पिक व्यवस्था के अतिरिक्त बसों का भार प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा, ऐसे प्रतिबंधित मार्गो में अनाधिकृत प्रवेश पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!