May 10, 2024

आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी निवेशक पीड़ित संघ का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

बिलासपुर. आज आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंग पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रियंका शुक्ला पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, अरविंद कुमार पांडेय पूर्व प्रत्याशी बेलतरा विधानसभा के नेतृत्व में आदर्श निवेशक पीड़ित संघ ने कोन्हेर गार्डन से रैली निकालकर आदर्श में जमा किये गए लोगों के पैसे को वापस करवाने के लिए कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। चूंकि आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी केंद्र सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग से रजिस्ट्रड कंपनी है साथ ही रिजर्व बैंक के पोर्टल में 269 नंबर पर भी लिस्टेड कंपनी है जो 1999 से कार्य कर रही थी साथ ही निवेशकों का भुगतान समय पर भुगतान करते आ रही थी जिसे केंद्र सरकार ने 2019 में एकाएक बंद कर दिया एवं लिक्विडेटर बैठा दियें परंतु आज तक किसी भी निवेशक का पैसा वापस नहीं किये। जबकी बट्स एक्ट के तहत इस तरह से संस्था को बंद करने के 180 दिवस के अंदर पैसा वापस करना होता है।  उपरोक्त प्रदर्शन में आदर्श के अरूण ताम्रकार, ओपी अग्रवाली, दिनेश यादव,ओंकारनाथ ताम्रकार,उमाकांत शर्मा,कमल अग्रवाल, बजरंग शर्मा, मदन मुरारी, दिनेश देवांगन, निरज माखिजा, रानी मंगम्मा, मनीष ताम्रकार, संदीप तिवारी ,देवेन्द्र फरीकर उत्तम साहु, संतोष साहु, रामनारायण सोनी, ज्वाला साहु, ए सांईराम, निखिल मुकादम, प्रदीप देशमुख एवं अन्य एडवाइजर उपस्थित रहे। आम आदमी पार्टी से गोपाल यादव, प्रमोद पटेल, भागवत साहु, सूर्यकांत निर्मलकर, गुलाम गौस, राकेश यादव, खगेशजी, लक्ष्मी टंडन, एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post साइंस कॉलेज का फैसला एबीवीपी के पक्ष में व छात्रहित में आया
Next post जाति सूचक गाली- गलौच और मारपीट के मामले में तारबाहर पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!