महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष बोले, ‘संजय राउत अब तो खामोश बैठें, उन्होंने शिवसेना को बर्बाद कर दिया’

मुंबई. बीजेपी (BJP) महाराष्ट्र (Maharashtra) के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने राज्य में नई सरकार के गठन के बाद शिवसेना (Shiv Sena) पर निशाना साधा है. उन्होंने शिवसेना पर सत्ता के लिए अपने सिद्धांतों के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता किया. पाटिल के निशाने पर खासतौर से शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) रहे. उन्होंने कहा कि सजंय राउत कम से कम अब तो खामोश बैठें, उन्होंने शिवसेना को बर्बाद कर दिया.
बता दें विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवसेना की तरफ से बीजेपी पर निशाना साधने में संजय राउत बेहद मुखर रहे हैं. वह लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे थे और महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनाने के दावे कर रहे थे.
पाटिल ने कहा, 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे में जनता ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बनाने का मुद्दा उठा कर सरकार बनाने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा कि शिवसेना ने सरकार गठन के लिए बीजेपी के साथ एक भी बैठक नहीं की. वहीं कांग्रेस और एनसीपी के पास सरकार बनाने के लिए चली गई. उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना सत्ता पाने के लिए हिंदुत्व की विचार धारा भी छोड़ने के लिए तैयार हो गई.