September 17, 2020
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों व पुलिसिया गुंडई के खिलाफ धरना प्रदर्शन
बिलासपुर. बिलासपुर में राज्य का एकमात्र संस्था में H IV पॉजिटिव नाबालिग बच्चियों व महिला वकील सहित अन्य महिला स्टॉफ के साथ हुई मारपीट,जबरन हॉस्टल से ले जाने ,बच्चों के परिजनों व रिश्तेदारों को बच्चों को उनके सुपुर्द किये जाने, आरोपी सरकारी अधिकारीगण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आज नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।नेहरू चौक पर आज धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की एकमात्र संस्था जो नाबालिग बच्चियों की देखभाल का काम करती थी।वहां पर सरकारी व वर्दीधारी पुलिसिया गुंडई द्वारा जो मारपीट और बदसलूकी की घटना को पूरे एक माह हो गए।इस एक माह में संस्था के बच्चियों के लिए मदद पहुचाने वाली वकील पर भी हमला करवाया गया,और झूठा मामला बनाया गया।आज तक बच्चों के परिजनों को उनसे मिलने नही दिया जा रहा है।घटना का शिकार हुई पीड़ित बच्चियों, परिजनों, रिश्तेदारों के द्वारा महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश सिह,जिला बाल संरक्ष ण अधिकारी पार्वती वर्मा,थानेदार अंजू चेलक,थानेदार सनिप रात्रे सहित उक्त दिनाक को घटना को कारित करने वाले और उनका साथ देने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।