February 19, 2020
महिला दिवस ,शपथग्रहण व सम्मान समारोह का 8 मार्च को होगा आयोजन
रायपुर. शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च को महिला दिवस,प्रदेश कार्य कारिणी का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा । 8 मार्च रविवार को CSIT कालेज कोलियापुरी दुर्ग में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में अनेक प्रतिभावान महिलाओ का सम्मान (महिला विशिष्ट प्रतिभा सम्मान) के साथ शिक्षकों व विद्यार्थीयो का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस दिन विभिन्न क्षेत्रों जैसे सांस्कृतिक, साहित्य,समाज सेवा, कला, कला,नृत्य, गीत , खेल, नवाचार, प्रदर्शनी, पर्यावरण व अन्य क्षेत्र में अपना अलग पहचान व प्रतिभा रखते हैं ऐसे प्रतिभावान प्राचार्य, शिक्षिका व छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए प्रतिभावान अपना आवेदन संयोजक- डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस”व्याख्याता-जीवविज्ञान शास. उ. मा. शाला अंजोरा (ख) दुर्ग , प्रांताध्यक्ष-कौशलेन्द्र पटेल व्यायाम शिक्षक शास उ मा शाला बोरी, अध्यक्ष -चन्द्रकांत साहू शिक्षक- शास. प्राथमिक शाला रसमङा दुर्ग व महासचिव – रेखा शर्मा शास. उ. मा. शाला लिमतरा के पास दिनांक 29 फरवरी 2020 तक आवेदन पूर्ण दस्तावेज के साथ ज़मा कर शामिल हो सकते है । इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, एंकरिग प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, व्यजंन स्टाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए अपना पंजीयन करवा कर स्थान सुरक्षित करवा सकते है।