May 2, 2024

लोकसभा चुनाव: पयवेक्षकों के समक्ष दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं की दावेदारी

बिलासपुर.आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से बिलासपुर लोकसभा में प्रत्याशी चयन की पहली प्रक्रिया पूर्ण की गई जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश से पर्यवेक्ष बन कर आए पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा राय के समक्ष लोकसभा के दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की प्रदेश से जारी गाइड लाइन के अनुसार राष्ट्रीय पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजपा प्रदेश पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य सांसद पूर्व सांसद विधायक पूर्व विधायक मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री प्रकोष्ठों के संयोजक सह संयोजक भाजपा जिलाध्यक्ष महामंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्य जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष उपाध्यक्ष नगर निगम नेता प्रतिपक्ष को रायशुमारी अथवा अपना पक्ष रखने आमंत्रित किया गया था प्रदेश से नियुक्त पर्यवेक्षकों ने वन टू वन बातचीत कर सभी दावेदारों और पक्षकारों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस बार की होने वाली लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर पार्टी के कार्यकर्ता जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्थ हैं अतः बिलासपुर लोकसभा से दावेदारों की सूची लम्बी होते जा रही है अपेक्षित श्रेणी के अलावे भी बहुत से कार्यकर्ता अपनी दावेदारी पेश करने कार्यालय पहुंचे हुए थे पार्टी पर्यवेक्षकों ने उन्हें भी अपनी बात रखने का अवसर दिया लगभग तीन घंटे से भी अधिक समय से चली इस प्रक्रिया में पचास से भी अधिक दावेदारों ने पार्टी फोरम में अपना दावा प्रस्तुत किया इस अवसर पर पूर्व विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत जिला महामंत्री मोहित जायसवाल घनश्याम कौशिक मुंगेली जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक जीपीएम जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर सहित प्रमुख भाजपा पदाधिकारीगण एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोरबा जाने से पहले जादूगर सम्राट अजूबा ने आकाशवाणी बिलासपुर में दिखाए जादू, जादू पर हुई परिचर्चा, मदन भारती भी थे सहभागी
Next post सूरज बड़जात्या के निर्देशन में दोबारा काम करेंगे सलमान खान
error: Content is protected !!