महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग की संस्थाओं में स्वास्थ्य परीक्षण, सैनेटाइजर व मास्क बांटने कलेक्टर ने दिया निर्देश


बिलासपुर.  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं में नियमित स्वास्थ्य की जांच करने एवं सैनेटाइजर तथा मास्क के वितरण का निर्देश कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने दिया है। कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश देते हुए कहा कि बाल संप्रेक्षण गृह, बालिका गृह और ऐसी अन्य संस्थायें जहां बच्चे व युवाओं को संरक्षण के लिए रखा गया है वहां पर नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जाये। इन्हें सम्बन्धित विभाग मास्क तथा सैनेटाइजर भी उपलब्ध करायेंगे। महिला बाल विकास विभाग को इन संस्थाओं में रहने वाले बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाने तथा इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन देने का निर्देश दिया गया है।
कलेक्टर ने सभी वाहनों को सैनेटाइज कराने का निर्देश क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को दिया। सभी वाहन मालिकों से उनके वाहनों के सैनिटाइज होने का प्रमाण पत्र भी लें। आरटीओ ने बताया कि बस-स्टैंड एवं अन्य वाहन स्टैंड में खड़े सभी वाहनों को नगर निगम के सहयोग से सैनेटाइज कराया गया है। पशु चिकित्सा के अधिकारी ने जानकारी दी कि शहर के विभिन्न स्थानों पर पशुओं का विचरण हो रहा है जिनके लिए भोजन की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने उन्हें निर्देश दिया कि शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जाये। कलेक्टर ने ग्रीष्मकालीन बीमारी पीलिया आदि से बचाव के लिए शुद्ध पेयजल की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने पीएचई विभाग को निर्देश दिया। इसके लिये कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने क्वारांइटन सेंटर की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने विदेश से आने वाले तथा जमात के लोगों के सैंम्पल जांच रिपोर्ट की प्रगति पर जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों से रुकी हुई रिपोर्ट को शीघ्र प्राप्त करने के लिए लगातार सम्पर्क करने कहा।

देशी-विदेशी मदिरा दुकान 14 अप्रैल तक बंद रहेगी :  नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को आम जनता को सुरक्षित रखने के लिए छत्तीसगढ़ शासन आबकारी विभाग द्वारा  8 अप्रैल से 14 अप्रैल 2020 तक समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानों, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजस कार्पोरेशन के गोदाम रायपुर एवं बिलासपुर तथा जिलों में स्थित देशी मदिरा के मद्य भण्डागारों को बंद रखने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!