May 3, 2024

पंजाबी समाज ने कोविड-19 के लिए सिम्स को दान की फोटोकॉपी मशीन

बिलासपुर. पूरे देश और प्रदेश की तरह बिलासपुर जिले में भी कोरोना महामारी में पुनः विकराल रूप धारण कर लिया है। आप सब संभाल कर रहें। पूरी सावधानियों के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।सिख समाज द्वारा डॉक्टर आरती पांडे  इंचार्ज  करोना हॉस्पिटल सिम्स   को फोटो कापी मशीन प्रदान की गई। जिससे कोविड 19  के मरीजों को फोटो कापी के लिए भटकना ना पड़े प्रदान की। इस सेवा कार्य में सर्वश्री मनजीत सिंह अरोरा, प्रीतपाल सिंह गम्भीर, जसपाल सेठी, सुरेन्द्र सिंह गुंबर,प्रिंस भाटिया, हरीश छाबड़ा, भूपेंद्र सिंह गांधी, दर्शन छाबड़ा, असितपाल जुनेजा, पवन कुमार अजमानी,  अनिल सलूजा, डिंपल सिंह उपवेजा, परमजीत सिंह उपवेजा, चंचल उपवेजा, इंदरजीत सिंह सलूजा, रघुबीर सिंह चावला, एव बंटी छाबड़ा नितिन छाबड़ा के द्वारा विशेष प्रयास किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केयर एंड क्योर अस्पताल प्रबंधन पर लगा 2000 का जुर्माना, दोबारा गलती करने पर दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
Next post बिलासपुर के दो और अस्पतालों में आज से शुरू हुआ कोविड 19 के संक्रमित मरीजों का इलाज
error: Content is protected !!