महिला सुरक्षा हो सरकार की प्राथमिकता : एबीवीपी

बिलासपुर. देशभर में महिलाओं के लिए हो रहे शोषण और बलात्कार जैसी अनुवांशिक घटनाओं के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में मोर्चा खोल रहा है और इसी क्रम मे बिलासपुर महानगर के कार्यकर्त्ता सड़कों पर उतरे जहां देवकीनंदन चौक से नेहरू चौक तक शांतिपूर्ण मौन जुलूस निकालने के बाद कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधीश महोदय के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा।छत्तीसगढ़ की पूरे देश के अंदर एक शांतिपूर्ण राज्य की छवि रही है जहां सदैव से ही कानून व्यवस्था नियंत्रित रही है मगर हाल फिलहाल प्रदेश के विभिन्न कोनों में आ रही बलात्कार की खबरें हृदय विदारक वह निर्भरता है जो कानून व्यवस्था की नाकामी और सरकार की लाचारी को प्रदर्शित करती है।इन घटनाओं के प्रति रोष व्यक्त करते हुए अभाविप के प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी ने कहा है कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार किसी भी सभ्य समाज द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जा सकते एक और जहां यह घृणित मानसिकता प्रदर्शित करते हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन की नाकामी दिखती है जो इस प्रकार की घटनाओं को रोक पाने में पूर्णता असफल हैं सरकार जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करें।अन्यथा छात्र हित इन घटनाओं का विरोध करती है और आंदोलन के लिए बाध्य होगी।इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यह मांग भी रखी है कि सरकार NETFLIX और JEE जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी कड़ी नजर व CCTV रखें जोकि इस निगरानी के अभाव में मनोरंजन के नाम पर दर्शकों को अश्लीलता परोस रहे हैं जिससे दर्शकों विशेषकर बच्चों की मानसिकता पूर्ण पर गलत असर पड़ रहा है
            रैली के दौरान प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी,महानगर सगंठन मंत्री मोरध्वज पैकरा,निलय तिवारी,महानगर मंत्री आयुष तिवारी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रौनक केसरी,आलिंद तिवारी,महानगर सहमंत्री सृष्टि शेन्ड्री,शालिनी जयसिघानी,काजल गुप्ता,कामनी यादव,आंशिका जोशी,आकाश पांडेय,बीका गोरख,शुभम शेंडे,जयेश केसरी,प्रेम मानिकपुरी,श्रीजन पांडेय,प्रकाश श्रीवास,शिवा पांडेय,ऋषभ तिवारी,शुभम पाठक,श्रेयस अवस्थी,ऐश्वर्या देवांगन,ग्रेसी सत्यम,निशा यादव,अभय पटेल,सौरव दुबे,सूरज राजपूत,राहुल तिवारी,अमन मिश्रा,सत्यम गुप्ता,पियूष तिवारी,मृदुल त्रिपाठी,ऋतिक राज,सौमिल चंद्राकर,आकाश शुक्ला,सिद्दार्थ द्विवेदी,रोहित हंसपाल,वेदांश गुरुद्वान,शुभम यादव,कारन बंजारे,आकांशा दुबे,शुभी शर्मा,श्रेया जयसवाल,सोनजुही अजय, भोजराज आदि उपस्थित थे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!