माओवाद प्रभावित क्षेत्र में काम करने वाली महिला स्टाफ हो रही है प्रताड़ित, सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाईं न्याय दिलाने की गुहार

बिलासपुर. मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला ने माओवाद प्रभावित इलाकों में कार्य करने वाली महिला स्टाफ के साथ हो रहे दुर्भावना को रोकने शासन को आवेदन दिया है. उन्होंने आपने आवेदन में बताया है कि बीजापुर, बस्तर संभाग के अंतर्गत संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर में कुछ समय पहले जिले के महिला बाल विकास अधिकारी के द्वारा आदेश दिया गया था कि सब स्टॉफ अपनी अपनी सेल्फी पोस्ट किया करेंगे अटेंडेंस देने के लिए, जिसको वहां के महिला स्टॉफ ने बड़े अधिकारी के आदेश को मानते हुए, व्हाट्सएप में डालना शुरू किया था, किंतु असहमत थी।
कुछ समय बाद खबर मिलती है कि महिलाओं की फ़ोटो को लेकर लोग देखते है और टिप्पणी किया करते है, फ़ोटो कही की कही भेजी जा रही है, जिसके बाद सभी महिलाओं ने इसको अपने अधिकारियों को स्वयं जाकर बताया भी और लिखित शिकायत भी करी, लेकिन डीपीओ साहब ने महिलाओ की दिक्कत को समझने के बजाय और जोर देने में लग गये कि सेल्फी पोस्ट करना है औऱ महिलाओ को बोला कि सामान्य सी फ़ोटो है, आखिर क्या दिक्कत है आप लोगो को इसमे, जिस पर महिलाएं काफ़ी डर गई कि बड़ा अधिकारी से कौन लड़े और डरकर चुप हो गयी थी।

इस घटना की सूचना मुझे प्राप्त होने के पश्चात मेरे द्वारा इसकी शिकायत रायपुर में मेल करके की गई थी, और उस वक्त की महिला अधिकारी आयुक्त एम गीता जी से फोन के द्वारा भी घटना के बारे में बताया गया था। हाल ही में मेरे द्वारा की गई शिकायत पर एक जांच समिति को बनाकर जांच किये जाने की खबर मुझे लगी, तो थोड़ा बेहतर लगा ही था कि फिर से वहां के महिला स्टाफ को द्वेषपूर्ण तरीके से फ़साने और मानसिक प्रताड़ना दिए जाने की खबर मिल रही है।

क्योंकि एक महिला स्टाफ से ने एक असंवेदनशील अधिकारी के ख़िलाफ़ बयान दिया और गलत के ख़िलाफ़ आवाज उठाई है और जांच समिति के समक्ष बयान दिया है। पुनः निवेदन है कि माओवाद प्रभावित क्षेत्र में काम करने वाले यदि महिला अधिकारी ही खुद प्रताड़ित हो रही है, तो आखिर आम महिला को न्याय दिलाने के लिए कौन आगे आएगा, और माओवाद प्रभावित क्षेत्र में काम करने वाले भी जल्दी नही मिलते। ऐसे में तो आपको अपनी इन महिला स्टाफ को खूब सम्मान और प्यार देना था, उल्टा अपमान, लैंगिक भेदभाव और प्रताड़ना मिल रही है। अतः उक्त मामले को संज्ञान में लेकर दोषी अधिकारी पर कार्यवाही की जाए, और महिला स्टॉफ जो बेहद डरे हुए है, उनको सुनिश्चित किया जाये कि उनके साथ गलत नही होने दिया जाएगा। न्यायहित में आदेश दिए जाने की कृपा करें, यदि ऐसा नही होता, तो माननीय उच्च न्यायालय के शरण मे जाने को मजबूर हूँ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!