मानवता की मदद के लिए बनाई गई नेकी की दीवार चीन की दीवार से भी हो गई मजबूत

रतनपुर. आज के इस डिजिटल-युग मे रोज के रोज सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को नए-नए आइडिया, विचार,मिल रहे हैं भले ही आज का युवा-पीढ़ी सोशल-मीडिया में पॉजिटिव चीजो की जगह नेगेटिव चीजो पर ज्यादा फोकस करते हैं, पर इनके बावजूद कुछ युवा-पीढ़ी भी है, जो कि समाज के सही सोच के साथ समाज को सही दिशा में आगे ले जाने की सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, इसी कड़ी में रतनपुर में एक नए स्लोगन के जरिये नगर के ही उत्साहित-युवाओं ने लोगो की भलाई के लिए नेकी की दीवार के नाम से बड़े-छोटो के भेदभाव की दीवार गिराकर एक नई दीवार बनाई है, जो कि इंसानियत पर मानवता पर चीन की दीवार से भी मजबूत है, कोसगई मंदिर के सामने रतनपुर के कुछ युवाओ ने कोसगाई मन्दिर के पास नेकी की दीवार के बनाई गई है, इस दीवार के माध्यम से बुनियादी सुविधाओं के लिए भटकते बेसहारों लोगो को सहारा देने का प्रयास किया जा रहा, विदेशी मुल्क ईरान के तर्ज पर रतनपुर के इस जगह में नगर के युवाओं ने “नेकी की दीवार” बनाई है, अगर आपके रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग की जाने वाली चीजों की मात्रा की अधिकता है, तो इस नेकी की दीवार पर टांग सकते हैं, या फिर इसी दीवार से बुनियादी जरूरतों के चीजे यहां से लें भी सकते हैं।

नेकी की दीवार की सोच कैसे बनी
रतनपुर के युवा आशीष गहलोत के अनुसार देश व प्रदेश में पिछले कुछ समय से लोगों ने इंसानी जिंदगी के उन लोगो की मदद की नीयत से ऐसी दीवारें तैयार की हैं, इन पर जरूरतमंदों के लिए लोग कपड़े टांगकर चले जाते हैं, इसी तरह जरूरत वाले लोग यहां से कपड़े ले जाते हैं, इसकी खबर देखने के बाद हम लोगो ने नगर के युवाओ के साथ मिलकर रतनपुर में भी इस तरह की मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया है, इस मुहिम को शुरू करने के लिये नगर के 10 से 12 युवाओ ने प्रयास किया है, जिसकी रतनपुर नगर में काफी प्रशंसा व सराहाना की जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!