मार्मिक चेतना व चाइल्ड लाइन बिलासपुर के तत्वावधान में मासिकधर्म पर जागरूकता कार्यकम का किया आयोजन
बिलासपुर. मार्मिक चेतना बिलासपुर व चाइल्ड लाइन बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में अशोक नगर मुरूम खदान बिलासपुर छत्तीसगढ़ में किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ महावारी मिथ्या, समस्या एवं समाधान पर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें क्षेत्र के महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
मार्मिक चेतना बिलासपुर से अंकिता पांडेय शुक्ला द्वारा महावारी मिथ्या, समस्या एवं समाधान के विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया एवं किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पेड का वितरण किया गया. नेहा तिवारी द्वारा योग द्वारा मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द के निदान बताया गया.
चाइल्ड लाइन बिलासपुर के डायरेक्टर धनंजय अनुपम द्वारा जागरूकता अभियान के उद्देश्य के बारे बताया गया कि यह अभियान मार्च 2021 तक चलाया जायेगा, जिसमें बालिकाओं को मासिक धर्म के विषय में फैले भ्रम की समस्या का समाधान किया जायेगा एवं आत्मरक्षा में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
जरूरतमंद किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पेड वितरण किया जायेगा. इस आयोजन को सफल बनाने में समन्वयक संदीप राव मोहिते, जनक, कु. सोमालिया पटेल, नेहा तिवारी , अनुभव शुक्ला, नीरज गेमनानी आदि का सहयोग रहा.