मिट्टी तेल गली स्मार्ट रोड को हरियाली युक्त बनाने के कमिश्नर ने दिए निर्देश
बिलासपुर. शहर के मिट्टी तेल गली सड़क छत्तीसगढ़ का पहला आक्सीजन से युक्त सड़क बनेगा। मिट्टी तेल गली स्मार्ट रोड के निरीक्षण के दौरान नगर पालिक निगम कमिश्नर एवं एमडी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अधिकारियों को सड़क को हरियाली से युक्त आॅक्सीजोन सड़क के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इसी तरह मार्च प्रथम सप्ताह तक व्यापार विहार स्मार्ट सड़क के एक तरफ का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।शुक्रवार की सुबह स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहें कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर एवं एमडी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने निर्माणाधीन व्यापार विहार स्मार्ट रोड का ओर से छोर तक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की धीमी गति पर उन्होंने अधिकारियों एवं निर्माण कंपनी पर नाराजगी जताई,साथ ही समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने के निर्देश अधिकारियों एवं निर्माण कंपनी को दिए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने अधिकारियों से पाइपलाइन शिफ्टिंग, यूटिलिटी डक्ट, नाली को कल्वर्ट से जोड़ने,भारतीय नगर चैक में पुलिया निर्माण समेत पूरा कम जल्द से जल्द करने के निर्देश अधिकारियों एवं निर्माण कंपनी को दिए। इस दौरान उन्होंने मार्च प्रथम सप्ताह तक एक तरफ सड़क का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। व्यापार विहार के बाद मिट्टी तेल गली स्मार्ट रोड का भी निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर एवं एमडी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने और पूरे मार्ग को आॅक्सीजोन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इसके लिए मार्ग के दोनों ओर व्यापक पैमाने पर पेड़-पौधे लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से अधीक्षण अभियंता श्री सुधीर गुप्ता,प्रबंधक स्मार्ट सिटी श्री पी.के.पंचायती,उप प्रबंधक श्री सुरेश बरूआ,श्री अजय श्रीवासन,अनुपम तिवारी और श्रीकांत नायर और स्मार्ट सिटी की टीम मौजूद रही।
ऐसे पेड़ लगेंगे जिनसे मिलेगा आक्सीजन
कमिश्नर एवं एमडी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने दिए अपने निर्देश में अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा की ऐसे पेड़-पौधें लगाएं जिनसे आक्सीजन मिलता है. इससे आमजन के साथ-साथ शहर के वातावरण को भी काफी लाभ मिलेगा,सर्व सुविधाओं से युक्त सड़क पर लोगों को स्वच्छ हवा भी मिलेगी। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने वृक्षारोपण करने के पश्चात उसके देखभाल करने के लिए भी विशेष रूप से पूरी टीम को निर्देशित किया।
आमजन को ना हों तकलीफ-कमिश्नर
व्यापार विहार स्मार्ट रोड के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर एवं एमडी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अधिकारियों और निर्माण कंपनी को फटकार लगाते हुए साफ शब्दों में कहा की निर्माण के दौरान जनता को तकलीफ और असुविधा नहीं होनी चाहिए। निर्माण कंपनी को निर्माण के दौरान सतत् रूप से पानी के छिड़काव करने के निर्देश दिए ताकि धूल से किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। इसके अलावा निर्माण के दौरान सुरक्षा के भी पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने दिए।
वाहनों पर की गई कार्रवाई किया गया चालान
निरीक्षण के दौरान ठेकेदार ने बताया कि मिट्टी तेल गली में चार पहिया वाहन दिन-रात खड़े रहते हैं। इसी तरह निर्माण सामग्री सड़क पर डंप कर दी गई है। इससे निर्माण कार्य में दिक्कतें आ रही है। इस पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने ट्रैफिक थाना को वाहनों पर कार्रवाई करने और निगम अमला को सीएंड डी वेस्ट जब्ती और जुमार्ने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्देश के तहत वाहनों को हटाने की कार्रवाई करते हुए निर्माण सामग्री पर 1200 सौ रुपए जुर्माना किया गया।