May 13, 2024

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण


बिलासपुर. आजादी का 75वां पर्व जिले में गरिमामय माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। पुलिस एवं नगर सेना द्वारा सलामी दी गई। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षोल्लास और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये।


श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नंदू राम भांगे को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। साथ ही नक्सल हिंसा में शहीद हुए जिले के 21 जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।


मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिनमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों तथा समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।


कार्यक्रम में विधायक शैलेश पांडे, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चैहान, महापौर रामशरण यादव,  संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक दीपक झा,  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिश एस. सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोहन मरकाम ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में ध्वजारोहण किया
Next post कलेक्टोरेट एवं कम्पोजिट बिल्डिंग में ध्वजारोहण
error: Content is protected !!