मुख्यमंत्री शहरी साक्षरता कार्यक्रम को प्रोत्साहित करें:कलेक्टर

बिलासपुर.मुख्यमंत्री शहरी साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर जिले में संचालित दो केन्द्रों क्रमशः सामुदायिक भवन बंधवापारा बिलासपुर एवं जनपद बिल्हा जिला बिलासपुर में गत दिवस अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के द्वारा दोनों केन्द्रों से दो-दो शिक्षार्थी एवं दोनों एजुकेटर को ‘‘आखर अंजोर’’ सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले एजुकेटर श्रीमती रानी साहू एवं श्रीमती हीरामणी तिवारी तथा शिक्षार्थी बिलासपुर केन्द्र से सविता केंवट एवं दिनेश्वरी रजक तथा बिल्हा केन्द्र से सांधमा राजपूत एवं राखी धु्रव को आखर अंजोर सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शिक्षामंत्री श्री प्रेमसाय टेकाम जी के द्वारा प्रदान किया गया।
इसी तारतम्य में गत 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया। सप्ताह में केन्द्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, मेंहंदी, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके विषय थे- पढ़व-पढ़व, साक्षर बनके जिनगी ल गढ़। तभे गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, साक्षरता ले होही नवा बिहान, गीत संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया। नवसाक्षरों का लेखन कार्यक्रम प्रत्येक नवसाक्षरों हेतु ‘चित्र देखो और लिखो’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्रों में छत्तीसगढ़ी खाद्य पदार्थों जैसे-ठेठरी, खुर्मी, पेपची, बोबरा, पीडिया, चीला, देहरोरी, गुलगुला इत्यादि बनाकर इनका प्रदर्शन भी किया गया।
साक्षरता सप्ताह के अंतिम दिन समापन समारोह में कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के द्वारा नवसाक्षरों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में मुख्यमंत्री शहरी क्रियात्मक साक्षरता को काफी बढ़ाना है। अब जिले को धीरे-धीरे डिजिटल साक्षरता की ओर आगे ले जाना है। केशलेस की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने सभी डिजिटल नवसाक्षरों को बधाई देते हुए निरंतर अपने संपर्क में आने वाले लोगों को डिजिटल साक्षर होने हेतु प्रेरित करने कहा। समापन कार्यक्रम में जिला लोक शिक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी श्री आर.एस.राठौर, श्रीमती जया हरणगांवकर, श्रीमती रानी साहू, श्रीमती हीरामणी तिवारी एवं शिक्षार्थी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा इस कार्यक्रम को कलेक्टर के सान्निध्य एवं निर्देशन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर के सहयोग एवं मार्गदर्शन में जिले में दो केन्द्र के रूप में संचालित कराया जा रहा है। जिसकी परीक्षा चिप्स द्वारा आॅनलाईन ली जाती है तथा मार्कशीट प्राप्त होता है। इसी क्रम में तीन बैच की परीक्षा हो चुकी है। जिसमें लोक संस्कृति, विधिक शिक्षा, तथा अन्य समसामयिक विषयों पर विशेषज्ञों द्वार उद्बोधन दिया जाता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!