February 8, 2025

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

क्लीनर एवं वार्ड असिस्टेंट की चयन सह प्रतीक्षा सूची जारी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा आधार पर क्लीनर एवं वार्ड असिस्टेंट का अंनतिम चयन सह प्रतीक्षा सूची जिले के वेबसाईट bilaspur.gov.in पर उपलब्ध है।

जिले में अब तक 317.5 मि.मी. बारिश दर्ज  : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक   317.5 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 273.1 मि.मी. से 44.4 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 423.8 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 175.4 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार मस्तूरी तहसील में 392.9 मि.मी., कोटा में 346.2 मि.मी., तखतपुर में 337 मि.मी., बेलगहना 290 मि.मी., बोदरी में 320 मि.मी., सीपत में 318.2 मि.मी., बिल्हा में 254.5 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।

’आमामुड़ा व्यपवर्तन योजना: नहर निर्माण के लिए भू-अर्जन हेतु समाघात दल ने की अनुशंसा’ : जिले के बेलगहना तहसील के जरगा गांव में मुख्य नहर निर्माण के लिए भूमि का अर्जन किया जाना है। भू-अर्जन के मूल्यांकन के लिए सामाजिक समाघात दल का गठन किया गया है। सामाजिक समाघात दल ने ग्राम जरगा के ग्राम पंचायत भवन में जनसुनवाई आयोजित कर भू-अर्जन से पड़ने वाले प्रभाव का आंकलन किया। समाघात दल ने बताया कि आमामुड़ा व्यपवर्तन के नहर निर्माण पूरा होने से फसलों के लिए सिंचाई सुविधा मिलेगी और गाँवों के किसान लाभन्वित होंगे। मूल्यांकन में पाया गया कि जरगा गांव में भू-अर्जन से    1.170 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हो रही है। समाघात दल ने किसानों से भी सहमति लिया और पाया कि अर्जित भूमि से कोई मकान आदि प्रभावित नहीं हो रहा है और न ही किसी भी परिवार के विस्थापन की संभावना है। समाघात दल ने भू-अर्जन के संबंध में पुनर्वासन और पुनर्व्यस्थापन का उचित मूल्यांकन कर भू-अर्जन की अनुशंसा भी की।

’सल्का व्यपवर्तन योजना: नहर निर्माण के लिए भू-अर्जन हेतु समाघात दल ने की अनुशंसा’ :  जिले के कोटा तहसील के खुरदर गांव में मुख्य नहर निर्माण के लिए भूमि का अर्जन किया जाना है। भू-अर्जन के मूल्यांकन के लिए सामाजिक समाघात दल का गठन किया गया है। सामाजिक समाघात दल ने ग्राम खुरदर के ग्राम पंचायत भवन में जनसुनवाई आयोजित कर भू-अर्जन से पड़ने वाले प्रभाव का आँकलन किया। समाघात दल ने बताया कि सल्का व्यपवर्तन के नहर निर्माण पूरा होने से फसलों के लिए सिंचाई सुविधा मिलेगी और गाँवों के किसान लाभन्वित होंगे। मूल्यांकन में पाया गया कि खुरदर गांव में भू-अर्जन से 0.170 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हो रही है। समाघात दल ने किसानों से भी सहमति लिया और पाया कि अर्जित भूमि से कोई मकान आदि प्रभावित नहीं हो रहा है और न ही किसी भी परिवार के विस्थापन की संभावना है। समाघात दल ने भू-अर्जन के संबंध में पुनर्वासन और पुनर्व्यस्थापन का उचित मूल्यांकन कर भू-अर्जन की अनुशंसा भी की।

बिलासपुर संभाग में 13 कर्मचारियों की सहायक अधीक्षक में पदोन्नति एवं नई पदस्थापनाएं : बिलासपुर राजस्व संभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों में कार्यरत सहायक वर्ग दो वर्ग के 13 कर्मचारियों की सहायक अधीक्षक एवं ऑडीटर के पदों पर पदोन्नति की गई है। विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज नई पदस्थापना आदेश भी जारी किये हैं। संभागीय आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी नये पदोन्नत कर्मचारियों में रामरत्न अजगल्ले की पदस्थापना जिला कार्यालय रायगढ़, श्री राजेश कुमार मेहरा जिला कार्यालय रायगढ़, करमसिंह कंवर की जिला कार्यालय कोरबा, ताराचंद गढ़ेवाल गौरेला पेण्ड्रा मारवाही, धनेश कुमार ताम्रकार जिला कार्यालय बिलासपुर, अरूणकुमार लाल कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर, कमलकिशोर परवार कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर, अरविन्द कुमार उपाध्याय आयुक्त कार्यालय बिलासपुर, जगदीश प्रसाद निर्मलकर आयुक्त कार्यालय बिलासपुर, रामसनेही सूर्यवंशी आयुक्त बिलासपुर, सुखराम गेंदले, जिला कार्यालय मुंगेली, प्रभात कुमार धु्रव गौरेला पेण्ड्रा मारवाही और लक्ष्मीकांत पाण्डेय आयुक्त कार्यालय बिलासपुर में पदस्थापना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुकुट चोरी करने और उन्हें गलाकर चांदी की सिल्ली बनाने पर 2 आरोपियों को सजा
Next post तखतपुर की पंचायतों में खुलेंगी 22 सरकारी राशन दुकानें
error: Content is protected !!