मुस्लिम समाज ने भूपेश बघेल जी का किया आभार


बिलासपुर. बीडीए के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय से गफ्फार जी के नाम पर तारबहार स्कूल का नामकरण किए जाने पर मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है. मुस्लिम समाज के तैयब हुसैन, अकबर खान, जावेद मेमन मोहम्मद जस्सास, अब्दुल खान, रिजावान खान, फिरोज खान, वशीम खान, रमजान गौरी, शेख इमरान, शेख साहिद, वकार खान ने कहा है कि मरहुम गफ्फार भाई की यादें आने वाली पीढ़ी को भी एहसास दिलाएगी. मरहूम गफ्फार भाई ने अपने राजनीतिक जीवन काल में हमेशा गरीबों के मसीहा के रूप में एवं नेता नहीं एक सेवा भाव के रूप में 50 साल तक राजनीति की है. गफ्फार भाई की जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी यादों को संजोए रखने के लिए तारबाहर अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नामकरण शेख गफ्फार के नाम से करने की है शहर के आमजन के साथ ही मुस्लिम समाज ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता तथा कांग्रेस पदाधिकारियों व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने स्वर्गीय शेख गफ्फार जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय गफ्फार भाई के साथ साथ चकरभाटा एयरपोर्ट तथा सेंट्रल लाइब्रेरी का नामकरण भी घोषणा की है. आज कांग्रेस के तैयब हुसैन, अकबर खान, जावेद मेमन, मोहम्मद जस्सास, शेख साहिद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया है तथा आभार जताया है. तैयब हुसैन जावेद मेमन का कहना है कि कांग्रेस शासनकाल में पिछले 2 सालों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देश पर तेजी के साथ विकास हुआ है. शहर को 700 करोड़ के विकास कार्य की सौगात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है साथ ही प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार देने तथा गोबर खरीदी योजना ने गांव.गांव में लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया है. निश्चित ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल ने बिलासपुर को बड़ी सौगात दी तथा स्वर्गीय गफ्फार भाई की यादें आने वाली पीढ़ी भी उनके कार्यों को याद रखेगी. ज्ञात हो कि स्वर्गीय शेख गफ्फार भाई जी ने अपने राजनीतिक जीवन काल में पूर्व मंत्री स्वर्गीय बीआर यादव के साथ रहकर शहर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने बीडीए अध्यक्ष रहते हुए शहर में सबसे बड़ी पानी निकासी की समस्या का समाधान करते हुए ज्वाली नाला का निर्माण कराया तालापारा सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए योजनाबद्ध तरीके से नाली व सड़क का निर्माण कराया. आज व्यापार विहार का सौंदर्यीकरण तथा अरपा चौपाटी भी स्वर्गीय शेख गफ्फार जी की देन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तारबहार स्कूल का नामकरण स्वर्गीय शेख गफ्फार के नाम से करने की घोषणा की है. शेख गफ्फार गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाएंगे तथा अब हमेशा लोगों के के लिए सेवा कार्य करने वाले गफ्फार जी की स्मृतियां हमेशा रहेंगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!