मूक बधिर शाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ

बिलासपुर. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंद्रस कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर – शहर की जागरूक महिलाओ की संस्था समाधान द्वारा सत्य साईं मुक बधीर शाला नूतन चौक की कन्याओं के सानिध्य में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे शाला की नन्ही बालिकाओं ने नृत्य व कैटवाक की मनोहर प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम पश्चात मिष्ठान व शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में डॉ अनीता अग्रवाल , ममता मिश्रा , पार्वती अग्रवाल , पूजा कश्यप , दलबीर छाबड़ा , निकिता शर्मा , पूजा अग्रवाल , सिमरन , साहिबा , आनु और रेखा का उल्लेखनीय योगदान रहा । कार्यक्रम पश्चात् आभार व्यक्त करते हुए , संचालिका ममता मिश्रा ने समाजिक संस्था आे से आग्रह किया कि , आप बेशक वस्तुएं , सामग्री आदि न लाए , पर इन मासूम बच्चो को अपना समय दे , जिससे इनमें अपनत्व की भावना विकसित हो । इस कार्यक्रम के सहयोगी थे सतराम जेठमलानी , मनोज सरवानी, विकास घई और नित्या नंद अग्रवाल जी ।