January 20, 2020
मेयर यादव ने किया 70 लाख के कार्यों का भूमि पूजन,वार्ड क्रमांक 34 में दिए नाली निर्माण करने के निर्देश
बिलासपुर. सोमवार को मेयर रामशरण यादव एवं सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन ने वार्ड क्रमांक 38 दयालबंद क्षेत्र में करीब ₹70 लाख के लागत से निर्माण होने वाले आरसीसी नाली एवं पुल निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इसी तरह मेयर श्री रामशरण यादव ने वार्ड क्रमांक 34 अज्ञेय नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिव मंदिर के पास से तैयबा चौक तक नाली निर्माण करने, वार्ड के खाली प्लाट का सीमांकन करने एवं गार्डन का रखरखाव एवं साफ सफाई करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। मेयर श्री रामचरण यादव एवं सभापति श्री शेख नसीरुद्दीन ने वार्ड क्रमांक 38 दयालबंद टिकरापारा क्षेत्र में आरसीसी नाली एवं पुलिया निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। करीब 70 लाख की लागत से क्षेत्र में पानी निकासी के लिए आरसीसी नाली एवं पुलिया का निर्माण होगा। इस दौरान मेयर श्री रामशरण यादव एवं सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन ने जोन कमिश्नर श्री एसएन गुप्ता की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया। इसी तरह मेयर श्री रामचरण यादव ने वार्ड क्रमांक 34 अज्ञेय नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने अज्ञेय नगर शिव मंदिर के पास नाली जाम होने और पानी निकासी की समस्या बताई। इस पर मेयर श्री रामशरण यादव ने नाली की तत्काल सफाई कराने के साथ शिव मंदिर के पास से तैयबा चौक तक करीब डेढ़ सौ मीटर आरसीसी नाली निर्माण करने के निर्देश दिए। इसी तरह क्षेत्र में खाली प्लाट का निरीक्षण कर इसकी सीमांकन कराने के बात कही। इस दौरान मेयर श्री यादव ने क्षेत्र के गार्डन का भी निरीक्षण किया। इस पर मेयर श्री यादव ने गार्डन की साफ-सफाई एवं मरम्मत करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वार्ड के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।