May 31, 2024

बेटियों को उच्च शिक्षा दी जाएं, जिससे वह हर क्षेत्र में भाग ले सके और आत्मनिर्भर बने : अनिता


बिलासपुर. जिला महिला कांग्रेस बिलासपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम के आह्वान व जिलाधयक्ष अनिता लव्हात्रे के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस मस्तूरी व बेलगहना ब्लॉक में 8 मार्च को अंतराष्ट्री़य महिला दिवस पर समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओ का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। महिला जनप्रतिनिधी, महिला समाजसेवी व महिला कोरोना योद्धाओ का सम्मान करते हुए अनिता लव्हात्रे ने कहा कि आज मैं अपनी बहनों का सम्मान करते हुए अत्यन्त गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। बीता हुआ करोना काल का संकट पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ। हम बहनों को आज भी सजग रहने की आवश्यकता है। उपस्थित महिलाओ को जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे ने कहा कि हमारे पास शिक्षा ही ऐसी पूजी है,जो हमारे परिवार को हर क्षेत्र मे मजबूती प्रदान करती है। खास कर मैं अपनी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ से आग्रह करना चाहूंगी कि अपनी बेटियों को अच्छे से अच्छा उच्च शिक्षा दिलवाये कि बेटियॉ हर क्षेत्र में बढ चढ कर हिस्सा ले तथा आत्मनिर्भर बने । कार्यक्रम का संचालन करते हुए करूणा डुगडुग ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महिलाओं के आर्थिक विकास के लिऐ जो योजनाए चला रही है । उसका सीधा लाभ हर महिलाओं को मिले इसका प्रयास महिला कांग्रेस करती आ रही है व आगे भी करती रहेगी । महिलाओं के सुख दुख में जिले की महिला कांग्रेस की टीम सदैव आपके साथ है । सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियो ने तथा बेलगहना की मिट्ठु नवॉगाव की सरपंच प्रतिभा पैकरा ने महिलाओं का तिलक व श्रीफल व शाल देकर सम्मान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : एक ही परिवार के 5 सदस्यों के मौत की जानकारी लेने पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
Next post महिला दिवस पर महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का मंच, महिला अतिथियों के हवाले रहा
error: Content is protected !!