मैरीकॉम को मिल सकता है देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान, 8 और खिलाड़ी होंगी सम्मानित

नई दिल्ली. दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली नौ महिला खिलाड़ियों को पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) से सम्मानित किया जा सकता है. खेल मंत्रालय ने इन खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है. छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा सकता है. यह देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु (PV Sindhu) का नाम पद्म भूषण के लिए भेजा गया है. 

बॉक्सर एमसी मैरीकॉम को अगर पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाता है तो वे यह सम्मान पाने वालीं देश की पहली महिला खिलाड़ी होंगी. मैरीकॉम को पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कारों से पहले ही सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें 2003 में अर्जुन अवॉर्ड दिया गया था. मैरीकॉम विश्व चैंपियनशिप में सात मेडल (6 गोल्ड, 1 सिल्वर) जीतने वाली दुनिया की एकमात्र बॉक्सर हैं. 

सूत्रों के मुताबिक पीवी सिंधु समेत आठ खिलाड़ियों के नाम पद्म भूषण के लिए फाइनल किए गए हैं. इनमें मणिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (कुश्ती), रानी रामपाल (हॉकी), हरमनप्रीत कौर (क्रिकेट), सुमा शिरूर (निशानेबाज) और ताशी मलिक व नुंग्शी मलिक (दोनों पर्वताराही) शामिल हैं. ताशी और नुंग्शी बहन हैं. 

सूत्रों के मुताबिक खेल मंत्रालय ने पद्म पुरस्कारों के लिए इन खिलाड़ियों के नाम को अंतिम रूप दे दिया है. हालांकि, खेल मंत्री किरेन रिजीजू (Kiren Rijiju) ने अभी इसे मंजूरी नहीं दी है. जैसे ही रिजीजू इसे अपनी सहमति देंगे, वैसे इन नामों की सिफारिश गृह मंत्रालय की पद्म अवॉर्ड्स कमेट को भेज दी जाएगी. 


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!