मोदी-ट्रंप की ‘डील वाली डायरी’, PAK के खिलाफ बन सकती है कड़ी कार्रवाई पर रजामंदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच अब तक  पांच बार मुलाकात हो चुकी हैं. इस बार अमेरिका दौरे के दौरान भारत और अमेरिका ऊर्जा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाएंगे. इस दौरे के दौरान उनका पहला पड़ाव ह्यूस्टन में होगा, जहां वह मेगा कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शिरकत करेंगे. ह्यूस्टन को अमेरिका के तेल और गैस की राजधानी के रूप में जाना जाता है. भारत और अमेरिका ने ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए पिछले साल रणनीतिक ऊर्जा साझेदारी को समझौता किया था.

जानिए, मोदी-ट्रंप की मुलाकात में क्या होगा?
व्यापार- टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को चीन की जगह भारत भेजने पर फैसला संभव है.
ऊर्जा- तेल और ऊर्जा को लेकर बड़े समझौते की उम्मीद
रक्षा- भारत के लिए बड़े रक्षा सौदे की घोषणा हो सकती है
आतंकवाद- पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर रजामंदी बन सकती है
अफगानिस्तान- तालिबान को लेकर बातचीत हो सकती है

#मोदी-ट्रंप में अब तक 5 मुलाकात

26 अगस्त 2019- फ्रांस के बियारित्ज में G-7 समिट के दौरान मुलाकात
(पांचवीं बार)- भारत-पाकिस्तान समेत सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की
– इशारों-इशारों में कश्मीर मुद्दे पर दखल ना देने की नसीहत

28 जून 2019- जापान के ओसाका में G-20 समिट के दौरान मुलाकात
(चौथी बार)- भारत-अमेरिका द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई
– 5G संचार नेटवर्क, रक्षा और व्यापारिक क्षेत्र में सहयोग

30 नवंबर 2018- अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में त्रिपक्षीय बैठक में मुलाकात
(तीसरी बार)- द्विपक्षीय मुद्दों और आपसी सहयोग पर चर्चा

13 नवंबर 2017- फिलीपीन्स के मनीला में ASEAN समिट के दौरान मुलाकात
(दूसरी बार)- दोनों देशों के बीच आर्थिक, व्यापारिक और निवेश के मुद्दों पर चर्चा
– आर्थिक सहयोग और एक-दूसरे के बाजार तक पहुंच बढ़ाने पर राजी.

26 जून 2017- पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान पहली बार मुलाकात
(पहली बार)- दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत
– डोनल्ड ट्रंप ने कहा- भारत के संबंध ‘इतने मजबूत कभी नहीं’ रहे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!