यातायात को दुरुस्त करने की आईजी दे रहे नसीहत यहां रोज लग रहा जाम, ट्रैफिक पुलिस वसूली में मस्त

बिलासपुर. न्यायधानी की यातायात व्यवस्था को सुधारने का बीड़ा पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने ले रखा है।जो खुद शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए मॉनीटिरिंग कर रहे है। वही यातयात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।लेकिन कुछ यातायात के जवान अब भी आईजी के निर्देश को दरकिनार कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की बजाय वाहन चालकों से अवैध वसूली में व्यस्त है।जिससे आमजन में आक्रोश व्याप्त है।शहर के 36 मॉल के पास से लेकर उसलापुर ओवरब्रि
ज और सकरी तक दोपहिया व चार पहिया सहित भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है।जहाँ रोज सुबह से शाम तक इस मार्ग में जाम लगा रहता है।यातायात पुलिस इन जाम को व्यवस्थित करना दूर वाहन चालकों से रसीद काटने में लगे रहती है।आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मंगला चौक 36 मॉल से लेकर सकरी तक वाहनों की लंबी जाम लगी हुई थी।वही यातायात बाधित होने से इस मार्ग में आज दिनभर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।लेकिन यातायात पुलिस के जवान इस मार्ग पर वाहनों को दुरुस्त करते नही दिखे।जबकि मंगला चौक पर बने मंगला थाना चौकी के पास शाम में यातायात पुलिस वाहन चालकों का चालान काटने में व्यस्त रही।वही ट्रैफिक पुलिस चालान बीच रोड पर काट रही थी।जिससे सड़को पर और यातायात बाधित होते रहा।शहर में कई जगहों पर यातायात पुलिस द्वारा जाम की स्थिति को दुरुस्त किया जा रहा है।लेकिन शहर से लगे आखिरी छोर पर कुछ मार्गो पर ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों की चालान काटने में लगी हुई है।वही इनके शिकार ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आने वाले लोग हो रहे है।जिनसे वसूली की जा रही है शहरी लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट जाते है।वही ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोग इनके डर से रुपए दे देते है।क्योंकि वे बहुत से काम के लिए शहर आये रहते है।ऐसे में वह ट्रैफिक पुलिस से बहस या हुज्जतबाजी नही करते सीधे रसीद कटा कर आगे निकल पड़ते है।लोगों को जागरूक करना जरूरी
शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आईजी ने यातायात नियमों का पालन नही करने वालों का फोटो खींचकर घर चालान भेजने के निर्देश दिए हैं।जिसमें ट्रैफिक पुलिस शहर के चौक चौराहों सिग्नलों पर नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का फोटो खींचकर नम्बर नोट कर ई चालान भेज रहे है।मगर वाहन चालकों को येलो वाइट जेब्रा क्रासिंग की समझ ही नही है।और पुलिस इधर चालान भेज दे रही है।ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को तो यह भी नही पता कि सिग्नल पर किस लाइन तक वाहन पार्क नही करना है।इन्हें इसके नियम बताना जरूरी है।यातायात पुलिस को इसके बारे में लोगों को शिविर के माध्यम से जानकारी देकर जागरूक करना होगा।तब कहि जाकर व्यवस्था सुधरेगी ना कि चालान काटने से यातयात के नियमों का लोग पालन करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!