यातायात जन जागरूकता में स्कूल कॉलेज एनसीसी व एनएसएस छात्र शामिल हुए
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येंद्र पांडे के दिशा निर्देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 के अंतर्गत प्रतिदिन होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में यातायात जन जागरूकता के लिए स्कूली एनसीसी व एनएसएस के छात्र छात्राओं का पुलिस परेड मैदान में प्रातः 8:30 बजे से 9:30 बजे तक पांच दिवसीय यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया हैं ।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशिक्षक की भूमिका में सेफ्टी सेल के उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे एवं प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी हैं जो कि निरंतर पांच दिवसीय चलने वाले यातायात प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए प्रशिक्षित करते हुए व्यवहारिक ज्ञान के लिए यातायात के ड्यूटीरत जवान के साथ शहर के चौकों पर प्रशिक्षण हेतु लगाया जाकर जाकर व्यवहारिक ज्ञान दिया जाता है। यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम के में एनसीसी के कार्यक्रम अधिकारी गण उपस्थित रहे जिसमें कैप्टन शशी गुप्ता व लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अशोक श्रीवास्तव वह यातायात के आरक्षक जावेद अली उपस्थित रहे। दिनांक 9 फरवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 के अंतर्गत स्वयंसेवी संगठनों तथा कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्यों व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जन जागरूकता कार्यक्रम वाहन चालकों को समझाइश दी जाएगी, जो कि प्रातः 11:00 बजे से नेहरू चौक , नूतन चौक, गुरु नानक चौक, पुराना बस स्टैंड में कार्यक्रम रखा गया है। जन जागरूकता कार्यक्रम के प्रभारी यातायात निरीक्षक एस0 एक्का सहायक उपनिरीक्षक कुंज राम जगत एवं उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे एवं यातायात की स्टाफ रहेंगे।