यातायात जागरूकता के लिए पेंटिंग पोस्टर स्लोगन एवं निबंध लेखन का आयोजन
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल व पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पांडे के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत विगत 17 दिनों से यातायात जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।इसी तारतम्य में यातायात स्लोगन एवं पोस्टर पेंटिंग, निबंध छात्रों द्वारा घर से तैयार करके कार्यालय में ही जमा किया जाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आज रखा गया था, जिसमे कार्यक्रम की पूर्व में ही आम जनता ,स्कूल, कॉलेज को सूचित किया गया था ताकि अधिक से अधिक स्कूली छात्र छात्राएं और बच्चे इस में कार्यक्रम से जुड़ सकें। आज दिनांक तक सैकड़ों संख्या में कक्षा आठवीं से 9वी 12वीं एवं महाविद्यालय स्तर के भी छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं पेंटिंग पोस्टर, निबंध, स्लोगन का 6 फरवरी को भी यातायात कार्यालय में जमा किया जाएगा।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 किसके अंतर्गत लर्निंग लाइसेंस, वाहन बीमा, वाहन प्रदूषण जांच स्थानीय पुलिस परेड मैदान में प्रतिदिन लगाया जा रहा है, साथ ही शहर के मुख्य चौक चौराहों वाहन चालकों को यातायात के नियम एवं जिंगल के माध्यम से आम जनता को यातायात की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।