May 3, 2024

एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की खास ख़बरें…

File Photo

हैण्डपंप सुधार के विशेष अभियान अंतर्गत संधारण वाहन को कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी : बिलासपुर जिले में हैण्डपंप सुधार का विशेष अभियान 15 मार्च से 14 अप्रैल 2021 तक चलाया जा रहा है। जिसके तहत् पी.एच.ई. विभाग द्वारा बंद एवं सुधार योग्य हैण्डपंपों के शतप्रतिशत संधारण के कार्य के साथ-साथ सभी विभागीय पेयजल स्त्रोतों का क्लोरिनेशन कर जीवाणु रहित किया जायेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बिलासपुर जिले के विकासखण्ड बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर एवं कोटा में किये जाने वाले संधारण कार्य हेतु आज दो संधारण वाहन को कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर विशेष अभियान की शुरूआत करने हेतु रवाना किया गया। मौके पर उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एम.के. मिश्रा तथा सहायक अभियंता श्री ए.पी. वैद्य ने बताया कि पेयजल समस्या के निराकरण हेतु राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर 18002330008 स्थापित है जिस पर आमजन अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।

राज्य स्तरीय ग्रामोद्योग प्रदर्शनी मंे सामग्री खरीदी के साथ व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं लोग : छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सौजन्य से मुंगेली नाका ग्राउण्ड में 15 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी सह-विक्रय मेला का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में छ.ग. के निर्मित खादी वस्त्रों, ग्रामोद्योग की सामग्रियों यथा, अचार, बड़ी, पापड़, मशाला, साबुन, अगरबत्ती, सेनेटाईजर, बांस से निर्मित कलाकृतियां, माटी के बने बर्तन के साथ-साथ छ.ग. व्यंजनों का भी लुत्फ लोग उठा रहे हैं। प्रदर्शनी में छ.ग. के अलावा अन्य राज्यों के भी खादी तथा ग्रामोद्योग के उत्पाद विक्रय किये जा रहे हंै। प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण छ.ग. संस्कृति विभाग के सौजन्य से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम है। इस कड़ी में श्री संतोष यादव एवं पार्टी के लोकमंच का कार्यक्रम किया गया। जिसे दर्शकों की बहुत सराहना मिली। ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में अच्छी भीड़ आ रही है एवं लोग छ.ग. की लोक कला एवं संस्कृति तथा उत्पादों का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन कर उनकी सराहना कर रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था में खादी तथा ग्रामोद्योग के जिला अधिकारी श्री पंकज कुमार अग्रवाल, श्री रोहिणी प्रसाद गौतम, श्रीमती प्रार्थी मालवीय एवं विभाग के कर्मचारी  योगदान दे रहे हैं।

बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में सुविधाओं के लिए निविदा 22 तक : बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट, बिलासपुर (चकरभाठा) के यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए छः माह के लिए अस्थायी रूप से एयरपोर्ट में सेक्यूरिटी होल्ड एरिया एवं डिपार्च हाॅल में स्वल्पाहार, केफेटेरिया एवं आपरेटिंग टैक्सी सर्विस सुविधा के संचालन हेतु निर्धारित प्रारूप एवं शर्तों के अधीन निविदा 22 मार्च 2021 को दोपहर 02 बजे तक आमंत्रित किया गया है। इच्छुक फर्म या संस्था निर्धारित प्रारूप के साथ 500 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट बिलासपुर एयरपोर्ट बिलासपुर के नाम से बनाकर प्रत्येक सेवा हेतु पृथक-पृथक बंद लिफाफा मंे आवेदन कार्यालय बिलासा देवी एयरपोर्ट बिलासपुर चकरभाठा में कार्यालयीन समय में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 02 बजे तक अवकाश दिवस को छोड़कर जमा कर सकते हैं। निर्धारित प्रारूप एवं आवश्यक शर्तें बिलासपुर जिले के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। प्राप्त निविदा बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट बिलासपुर चकरभाठा में 22 मार्च को शाम 04 बजे खोली जायेगी।

कृषि मास मीडिया समिति की आनलाईन बैठक 25 मार्च को : कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 25 मार्च 2021 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से आॅनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। इस बैठक में माह मार्च 2021 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जायेंगे।
प्रसारण हेतु अपने-अपने विभाग से संबंधित विषय, वार्ताकार का नाम, फोन नंबर, पूर्ण पता संबंधी जानकारी के साथ निर्धारित समय पर गूगल मीट से https://meet.google.com/ztb.kvog-zdy लिंक के माध्यम से उपस्थित होने संबंधितों से कहा गया है।

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 19 मार्च को : जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 19 मार्च 2021 को शुक्रवार दोपहर समय 12 बजे पंचायत ट्रेनिंग सेंटर सरकण्डा बिलासपुर में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में सदस्य कोविड-19 के गाईड लाईन के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगें। बैठक में मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी एवं नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी एवं गोधन न्याय योजना गौठान निर्माण की जानकारी एवं समीक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था की जानकारी एवं समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी में होने वाली संक्रामक बिमारी एवं कोविड-19 से बचने के लिए किये गये कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा, वन विभाग, वन विकास निगम, सामाजिक वानिकी एवं पर्यावरण विभाग द्वारा किए गए कार्यों की विकासखण्ड एवं जिलेवार जानकारी एवं समीक्षा, जिला महिला बाल विकास अंतर्गत संचालित योजनाएं विकासखण्ड स्तर पर जानकारी एवं समीक्षा, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे के अंतर्गत कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कार्यों की प्रगति एवं समीक्षा, खनिज विभाग के द्वारा जिले में दिए गए लीज की जानकारी क्या प्राकृतिक संपदा (पहाड़ी) भी लीज पर दिए गए है ? खनिज भण्डारण के कितने लायसेन्स स्वीकृत हैं ? जिले में सी.एस.आर.मद से क्या कार्य हुए हैं ? एवं कोयला, आयरन, गिट्टी, डोलोमाईट के कितने खदान संचालित हंै, इसकी समीक्षा की जायेगी। जिले में अपूर्ण प्रारंभ प्रगतिरत् भवनों की जानकारी एवं समीक्षा, उद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा, जल संसाधन विभाग अंतर्गत कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा, जिला पंचायत स्थायी समिति के सचिव के द्वारा निर्धारित अवधि में बैठक का आयोजन नहीं किया जाता, साथ ही बैठक में स्वयं उपस्थित नहीं रहते है एवं बैठक का अवहेलना करते हैं इस पर आवश्यक कार्यवाही हेतु चर्चा, 15वें वित के कार्य योजना के लिए विषयों के निर्धारण के संबंध में चर्चा एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जायेगी।

जिला पंचायत सामान्य प्रशासन की बैठक 19 मार्च को  : जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 19 मार्च को शाम 04 बजे पंचायत ट्रेनिंग सेंटर सरकण्डा बिलासपुर में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में सदस्य कोविड-19 के गाईड लाईन के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगे। बैठक में बजट-अनुमोदन वर्ष 2021-22 की जानकारी एवं समीक्षा एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिग का व्यपहरण कर बलात्संग करने वाले आरोपीगण को आजीवन कारावास
Next post केन्द्र सरकार ने उड़ान 4.1 के तहत 196 मार्गों पर हवाई सुविधा देने टेंडर आमंत्रित किये
error: Content is protected !!