यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को जारी हुआ नोटिस
बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री दीपांशु काबरा द्वारा पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल की उपस्थिति में यातायात के समस्त अधिकारियों की बैठक रेंज कार्यालय बिलासपुर मिली जाकर बिलासपुर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार किए जाने तथा प्रमुख चौक चौराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए थे इसी के अनुरूप यातायात ड्यूटी पर उपस्थित यातायात जवानों द्वारा उल्लंघन कर्ताओं के वाहनों की नंबर प्लेट सहित फोटो लेकर उनके वाहन रजिस्ट्रेशन के आधार पर यातायात मुख्यालय द्वारा नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है जिसके अनुसार आज यातायात के पांचों थानों के प्रमुख चौक चौराहों क्रम से लिंक रोड कोतवाली तिफरा सरकंडा एवं मंगला अंतर्गत महामाया चौक नेहरू चौक मंगला चौक सत्यम चौक अग्रसेन चौक एवं मंदिर चौक पर ऐसे वाहन चालक जो वाहन चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए ऐसे रेड सिग्नल जंपिंग से वाहन चलाना जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है ऐस 58 प्रकरणों में नोटिस तैयार किया गया तथा उपरांत 17 लोगों द्वारा यातायात मुख्यालय में उपस्थित होकर परश्मन शुल्क को पटाए जाने पर प्रकरण निराकृत किया गया। इसी कार्यवाही में प्रमुख चौक चौराहों पर वाहन चालकों द्वारा नियमों के पालन की प्रवृत्ति में काफी सुधार परिलक्षित हुआ है। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों एवं आम रास्तों पर खड़ी बेतरतीब दुपहिया एवं कार आदि वाहनों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही की गई आज लिंक रोड श्रीकांत वर्मा मार्ग, पुराना बस स्टैंड में सघन पैदल पेट्रोलिंग कर प्रभावी कार्यवाही की गई । देवकीनंदन चौक से सदर बाजार गोल बाजार ,कोतवाली चौक तक आम रास्तों पर अतिक्रमण करने वाले फुटकर विक्रेताओं पर ठेला आदि को मार्गो से हटाया गया। इसके साथ कोतवाली चौक नेहरू चौक ,पुराना बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौक, मंदिर चौक में वाहनों की सघन चेकिंग कराई गई जिसमें बाइक लिफ्टर गाड़ी से 25 दुपहिया वाहन तथा 11 कार वाहन को लिस्ट से नो पार्किंग की कार्यवाही करते हुए प्रशमन सुल्काटा गया यातायात पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग कर बाजार क्षेत्र में वाहनों में था वाहनों में जाने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित कुमार बघेल द्वारा शहर यातायात प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु पुराना बस स्टैंड सहित शहर के प्रमुख चौक उन्हें अव्यवस्थित ढंग से ऑटो खड़ी करने वाले वाहन चालकों को उनके संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ऑटो रिक्शा को उनके निर्धारित पार्किंग स्टैंड में तथा निर्धारित संख्या में ही खड़ी किए जाने तथा ऑटो चालकों को वर्दी धारण करने तथा निर्धारित क्षमता के अनुसार ही सवारी परिवहन करने की समझाइश दी गई।