May 31, 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में खेल कोटे के अंतर्गत कुल 21 पदों तथा सांस्कृतिक कोटे के अंतर्गत कुल 2 पदो कीं भर्ती हेतु प्रक्रिया शुरु

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में खेल कोटे के अंतर्गत ग्रुप ‘सी‘ संवर्ग, लेवल-4/ लेवल-5 (7वां सीपीसी/जीपी रु. 2400/2800/-6वां सीपीसी) के 05 (पांच) रिक्तियों व लेवल-2/ लेवल-3 (7वां सीपीसी/जीपी रु. 1900/2000/-6वां सीपीसी) के 16 (सोलह) रिक्तियों  तथा सांस्कृतिक कोटे के अंतर्गत ग्रुप ‘सी‘ संवर्ग, लेवल-2/ (7वां सीपीसी/जीपी रु. 1900) के 02 (दो) रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है । सांस्कृतिक कोटे के अन्तर्गत ग्रुप ‘सी‘ के दो पदों में भर्ती हेतु सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थानों से संबंधित शास्त्रीय नृत्य (कत्थक एवं ओडिसी) प्रभाग में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र धारक दिनांक 02 दिसंबर’ 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । विस्तृत जानकारी, अधिसूचना ^^Employment News” एवं ‘‘रोजगार समाचार‘‘ के दिनांक 12 नवंबर- 18 नवंबर’ 2022 वाले अंक में प्रकाशित किया गया है । इसके साथ ही विस्तृत जानकारी, अधिसूचना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की वेब साईट (www.secr.indianrailways.gov.in) पर भी देखी जा सकती है । इसी प्रकार  खेल कोटे के अंतर्गत बॉक्सिंग (महिला) के 02 रिक्तियाँ, हैंडबाल (महिला) के 03 रिक्तियाँ, खो-खो (पुरुष) के 03 रिक्तियाँ, एथलेटिक्स (महिला एवं पुरुष) के 05 रिक्तियाँ, बास्केटबाल (महिला) के 03 रिक्तियाँ, क्रिकेट (पुरुष) के 02 रिक्तियाँ, क्रॉसकंट्री (महिला एवं पुरुष) के 02 रिक्तियाँ तथा पावर लिफ्टिंग (पुरुष) के 02 रिक्तियों पर इन खेलों में विशेष अहर्ता रखने वाले खिलाड़ी दिनांक 25 दिसंबर’ 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । विस्तृत जानकारी, अधिसूचना ^^Employment News” एवं ‘‘रोजगार समाचार‘‘ के दिनांक 26 नवंबर- 02 दिसंबर’ 2022 वाले अंक में प्रकाशित किया जाएगा । इसके साथ ही विस्तृत जानकारी, अधिसूचना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की वेब साईट (www.secr.indianrailways.gov.in) पर भी देखी जा सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नेहरू चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया पुतला दहन
Next post बेटी बचाओ के नारा लगाने वाले बेटी के अपराधी को संरक्षण दे रहे है : वंदना राजपूत
error: Content is protected !!