November 15, 2019
यातायात पुलिस बिलासपुर को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने प्रदाय किया आयरन स्टॉपर

बिलासपुर.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात बिलासपुर रोहित बघेल ने बताया कि जनहित में एवं बिलासपुर शहर की यातायात व्यवस्था के उपयोग हेतु सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक श्री हेमंत शर्मा एवं वरिष्ठ प्रबंधक श्री दिलीप सिन्हा यातायात मुख्यालय बिलासपुर में उपस्थित होकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिलासपुर की ओर से 10 नग आयरन स्टॉपर( हैवी व्हीलबेस) यातायात पुलिस को सौंपा।सेंट्रल बैंक बिलासपुर द्वारा आयरन स्टॉपर प्रदाय किया जाना उनके बिलासपुर की यातायात व्यवस्था के प्रति सकारात्मक सोच का प्रतीक है ।यातायात पुलिस द्वारा इन आयरन स्टॉपर का उपयोग शहर यातायात प्रबंधन व्यवस्था एवं वाहनों के डायवर्शन ड्यूटी दौरान प्रमुखता से किया जावेगा।