परीक्षा शुल्क में की जा रही वृद्धि के खिलाफ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विधायक सुशांत शुक्ला को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. विभिन्न तकनीकी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आज स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा की गई परीक्षा शुल्क में वृद्धि की वापसी को लेकर बेलतरा विधायक को ज्ञापन सौंपा, ज्ञात हो की स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई अंतर्गत महाविद्यालयों के विभिन्न विषयों के परीक्षा शुल्क में वृद्धि की गई है इंजीनियरिंग में जो की पूर्व में ₹1000 से कम थे उन्हें अनियंत्रित रूप से विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाकर ₹2000 से भी अधिक कर दिया गया है, जिसमें यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट फीस के नाम पर ₹400, लाइब्रेरी फीस के नाम से प्रति छात्र ₹400 और ट्रेंनिंग प्लेसमेंट के लिए 125 रुपए वसूले जा रहे हैं, जानकारी हो की पिछले दिवस को नोटिफिकेशन निकालकर बढ़ी फीस की जानकारी दी गई और किसी प्रकार का विरोध भी ना हो पाए इस हेतु अंतिम तिथि 2 जनवरी तक निर्धारित की गई, इसलिए सभी छात्र-छात्राओं में रोष है और उन्होंने प्रतिनिधि के माध्यम से मांग रखी कि-
१) यह फीस वृद्धि तत्काल प्रभाव से वापस लेकर छात्र-छात्राओं के हित में सही निर्णय लिया जाए।
२) साथ ही परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में वृद्धि की जाए।
इस पर बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कुलपति से बात करके छात्रों को फीस व तिथि संबंधी राहत दिलाने की बात कही, इस दौरान छात्र प्रतिनिधि कुनाल मिश्रा, संस्कार पांडेय, ज्ञानेंद्र, रुद्राक्ष, अस्तित्व, खिमलेश, दीपेश , सूरज सिंह राजपूत व अन्य शामिल रहे।