यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया

बिलासपुर. मंडल द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया गया। दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2019 तक आयोजित इस स्वच्छता पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिनांक 16 सितम्बर को स्वच्छ जागरूकता, दिनांक 17 एवं 18 सितम्बर को स्वच्छ संवाद, दिनांक 19 एवं 20 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन, दिनांक 21 एवं 22 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाडी, दिनांक 23 सितम्बर को स्वच्छ परिसर, दिनांक 24 एवं 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार, दिनांक 26 एवं 27 सितम्बर को स्वच्छ नीर, दिनांक 28 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन, दिनांक 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता थीम पर कार्य किए गये।
”स्वच्छता पखवाडा” का शुभारंभ दिनांक 16 सितम्बर को महाप्रबंधक कार्यालय से प्रातः 06.30 बजे प्रभातफेरी एवं शपथ-ग्रहण के साथ की गई थी। पखवाडा के दौरान नामित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से रेलवे परिसरों एवं गाडियों में बेहतर स्वच्छता बनाये रखने की दिशा में कार्य किया गया। साथ ही मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों, गाडियों, रेलवे कालोनियों, कार्यालयों, रिटायरिंग रूम, डारमेटरी, यात्री प्रतिक्षालयों, रनिंग रूम, रेलवे अस्पताल, स्कूलों आदि में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा श्रमदान कर सफाई का कार्य किया गया तथा यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया। कचरे को कूडेदान में डालने तथा गंदगी नही फैलाने से संबंधित पम्पलेट एवं बैनर लगाकर स्वच्छता जागरूकता हेतु यात्रियों से आग्रह किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं मोबाईल टिकटिंग एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट खरीदने की भी सलाह दी गई तथा कपडे के थैले बांटे गये। साथ ही साथ रेलवे परिसरो तथा गाडियों में यात्रियों से संवाद स्थापित कर स्वच्छता पर उनकी प्रतिक्रियाएं ली गईं। विभिन्न स्टेशनों में स्काउट-गाइड के बच्चों द्वारा नुक्कड-नाटक के माध्यम से कचरे फैलाने अथवा गंदगी के दुष्परिणामों से होने वाली नुकसान की जीवंत प्रस्तुति देकर यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता का संदेश भी दिया गया। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के विकास एवं सफाई गतिविधियों को बनाए रखने हेतु नियमित रूप से सफाई युक्त इकाईयों को चिन्हांकित कर सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया।