September 23, 2019
यात्री का बैग चोरी कर भाग रहे चोर को रेलवे पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर. उपनिरीक्षक डी.के.सिंह रेसुब बाहरी चैकी उमरिया ने चेकिंग के दौरान झलवारा स्टेशन के पास जब गाड़ी संख्या 15160 सारनाथ एक्सप्रेस धीमी गति से गुजर रही थी दो संदिग्ध व्यक्तियों को उक्त ट्रेन से एक बैग लेकर नीचे उतरते हुए देखा। अतः संदेह होने पर उनको स्टाफ के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बैग चोरी करना स्वीकार किया। इसी दौरान पीड़ित यात्री भी वहाॅं पहुॅचा और अपना बैग चोरी होना बताया। अतः उसे आरोपियों से प्राप्त बैग दिखाने पर उसे अपना बैग होना बताया। तब दोनों पकड़े गए आरोपियों को पीड़ित यात्री के साथ जी.आर.पी. शहडोल लाया गया। जहाॅं दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध संख्या 114/2019 धारा 380 भा.द.वि कायम कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।