युवक कांग्रेस ने सिविल लाइन टीआई को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की
बिलासपुर. जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री के नेतृत्व में टीवी न्यूज़ रिपब्लिक भारत के एंकर अर्णब गोस्वामी के खिलाफ बिलासपुर सिविल लाइन थाना में आवेदन देकर एफ आई आर की मांग की गई। जिसमे थाना प्रभारी ने उचित करवाई करने का आश्वासन दिया है। साथ ही एक आशुतोष कश्यप नामक व्यक्ति के खिलाफ भी एफआईआर कराने भी मांग की गई है,जिसने फेसबुक के सोशल साइड में राजीव गांधी एवं सोनिया गांधी जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है। ज्ञात हो कि रिपब्लिक भारत के एंकर अर्णब गोस्वामी ने सोनिया गांधी जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके संदर्भ में पूरे भारत में कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस ने जिले के प्रमुख स्थानों में एफ आई आर दर्ज कराई है। जिलाध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री ने कहा कि हमारे देश में ऐसे न्यूज़ चैनल और ऐसे एंकर जो लोगों को व्यक्तिगत अशब्द एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले ऐसे न्यूज़ चैनल को हमारे देश और समाज के लिए बहुत खतरा है। ऐसे न्यूज़ चैनल को तुरंत ही बन्द कर देना चाहिए और अर्णब गोस्वामी की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए ।जिससे देश में एक शांतिपूर्ण माहौल बन सके। हमारे देश में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता को माना जाता है यदि सच्चा पत्रकार समाज को सही दिशा दिखाने हेतु कार्य करें तो एक बेहतर समाज का निर्माण होता है। परंतु यदि कोई पत्रकार दलाली करने पर उतर आए और गलत तरीके से समाचार को प्रसारित करें तो समाज में बहुत से प्रकार की विकृतियां उत्पन्न होने लगती है। इसलिए देश में शांति व्यवस्था व भाईचारा बनाए रखने के लिए ऐसे पत्रकारों के ऊपर कार्यवाही होना अति आवश्यक है। आज एफ आई आर की मांग करने वाले में युंका के प्रमुख रूप से यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री, NSUI कार्य जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, विकास सिंह,राहुल सोनकर,गौतम सिंह,सिद्धारत तिवारी आदि मौजूद थे।