युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस


बिलासपुर. युवक ने अपने मकान के उपर के कमरे में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नीचे कमरे में पत्नी व बच्चे थे। बच्चे ने खाना खाने के लिए बुलाने उपर कमरे में गया तब पिता की लाश फंदे में लटकती हुई मिली। बताया जा रहा है कि मृतक की मानसिक रुप से बीमार था। चकरभाठा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
चकरभाठा थाना क्ष्ोत्र के ग्राम छतवना निवासी दयाराम साहू पिता खेलावन साहू 45 वर्ष ख्ोती किसानी व मजदूरी करता था। मंगलवार को दोपहर करीब 1.3० बजे दयाराम अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर पर था। इस बीच उन्होंने मकान के उपर के कमरे में चला गया। कुछ समय बाद उसकी पत्नी ने खाना खाने के लिए आवाज दी, लेकिन दयाराम नीचे नहीं आया। इसके बाद पत्नी ने अपने बेटे को बुलाने उपर के कमरे में भ्ोजा। बच्चे ने कमरे में पहुंचा तो दयाराम की लाश फांसी के फंदे में लटकती हुई मिली। जिसे देखकर उसका बच्चा घबरा गया और नीचे आकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी। मृतक ने पंख्ो की हूक में रस्सी से फांसी में झूल गया था। परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम जांच करने घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कमरे की तलाशी ली। इसके बाद शव को पीएम के लिए मरच्यूरी भेज दिया। मृतक द्बारा फांसी लगाने के कारण का पता नहीं चल सका है। पूछताछ में परिजन ने बताया कि दयाराम की मानसिक रुप से बीमार था। उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने पीएम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!