April 27, 2020
युवक ने हाथ की नस काटी पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुँचाया
बिलासपुर.डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना बिल्हा क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमेरी अकबरी में मुकेश कुमार भरतद्वाज पिता स्व.गुहा राम उम्र 28 साल ने अपने हाथ की नस को काट लिया है और गंभीर हालत में है। इस सूचना पर डायल 112 बिल्हा ईगल 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । डायल 112 टीम मौके पर पहुँचकर, उक्त घायल व्यक्ति कोे 112 वाहन की सहायता से ईलाज हेतु सीएचसी बिल्हा में भर्ती कराया । इस कार्यवाही में ईआरव्ही आरक्षक 1248 छोटे लाल पटेल एवं चालक सुरेन्द्र मरकाम का सराहनीय योगदान रहा ।
ग्रामीण क्षेत्रों में डायल 112 प्रसूताओं के लिए वरदान साबित हो रही : काॅलर ने सूचित किया कि दिनांक 26.04.2020 को दोपहर लगभग 02ः35 बजे जिला बिलासपुर थाना बिल्हा क्षेत्रान्तगर्त ग्राम उमरिया में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। इस सूचना पर डायल 112 की टीम – बिल्हा ईगल 1 तत्काल मौके पर पहुँचकर, उक्त पीड़ित महिला को उपचार हेतु सीएचसी बिल्हा में भर्ती कराया। इस कार्यवाही में आरक्षक 782 सुनील कुमार सुर्यवंशी एवं चालक सुरेन्द्र मरकाम का सराहनीय योगदान रहा।