May 17, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाईन आवेदन 7 नवम्बर तक  : राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी नई दिल्ली में करना चाहते है। ऐसे अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए 7 नवम्बर को शाम 5 बजे तक ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकते है। योजना से संबंधित विस्तृत विवरण तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in अथवा https://hmstribal.cg.nic.in से प्राप्त एवं डाउनलोड कर सकते है।  छ.ग. राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के स्थाई जाति प्रमाण-पत्र धारक ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु  1.8.2022 की स्थिति में 20 वर्ष से 30 वर्ष हो, जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों के लिए आय सीमा का कोई बंधन नहीं है तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके पालकों की वार्षिक आय क्रीमीलेयर के लिए निर्धारित आय सीमा तक है तथा जो शासकीय सेवा में कार्यरत न हो, इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते है।

सचिवीय सहायक पदों पर भर्ती के लिए कौशल परीक्षा 14 नवम्बर को : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा आधार पर सचिवीय सहायक (NMHP) पदों पर भर्ती के लिए कौशल परीक्षा का आयोजन 4 नवम्बर 2022 को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला गांधी चौक बिलासपुर में आयोजित है। जिसकी विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट bilaspur.gov.in पर उपलब्ध है।

राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को सौंपे गये दायित्व  : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर 2022 को जिला मुख्यालय बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में एक दिवसीय राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगा। जिसमें विभिन्न विभागों की विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री सौरभ कुमार द्वारा विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम स्थल में पंडाल, बेरीकेटिंग एवं मंच की व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, मंच सज्जा, गुलदस्ता, फूलमाला एवं दीप प्रज्वलन की व्यवस्था के लिए उप संचालक उद्यान विभाग, पंडाल एवं बेरीकेटिंग हेतु बांस बल्ली के लिए वनमंडलाधिकारी, लाईट माईक एवं साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था करने का दायित्व कार्यपालन अभियंता (ई एण्ड एम) को सौंपा गया है। समस्त विभागों का एक या अधिक स्टाल जिसमें विभागीय गतिवधियों एवं योजनाओं की प्रदर्शनी एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता की योजनाओं एवं कार्याें के प्रदर्शन किये जाने हेतु एवं विभिन्न विकास विभाग की विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन, विभिन्न विभागों मंे विशेष उपलब्धियों को विशेष रूप में प्रदर्शन, राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल योजनाओं का प्रदर्शन एवं विगत वर्षाें की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने सभी विभागों को दायित्व सौंपे गये है। इसी प्रकार व्यवसायिक स्टाल लगाने एवं विभागों को स्टाल आबंटित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी, मंचस्थ अतिथियों के स्वल्पाहार व्यवस्था के लिए सहायक आयुक्त आबकारी, कार्यक्रम में आने वाले कलाकारों, नर्तक दलों के लिए भोजन एवं अन्य खाद्य एवं पेय सामग्री उपलब्ध कराने के लिए खाद्य नियंत्रक, कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी संबंधी कार्य एवं उत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विस्तृत जानकारी आम जनता तक पहंुचाने के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से प्रस्तारित करने के लिए उप संचालक जनसंपर्क विभाग को दायित्व सौंपा गया है। उत्सव स्थल पर मार्ग दर्शन कक्ष सह कंट्रोल रूम जिसमें टेलीफोन स्थापित करना तथा इस कक्ष में जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का दायित्व कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। राज्योत्सव कार्यक्रम हेतु निमंत्रण कार्ड का प्रारूप तैयार कर कलेक्टर से अनुमोदित कराना, आमंत्रणों पत्रों की छपाई कार्य पूर्ण कराकर प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल को उपलब्ध कराने एवं कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई एवं चलित शौचालयों की व्यवस्था के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम, पयेजल की व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, चिकित्सकीय सुविधा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम में आमंत्रित मंत्रीगण, संसदीय सचिवगण एवं आमंत्रित अतिथियों की सूची तैयार कर समय पूर्व आमंत्रण पत्र पहंुचाने का दायित्व प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सुरक्षा व्यवस्था करने एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल महिला बल सहित ड्यूटी लगाने एवं यातायात व्यवस्था करने संबंधी कार्य पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को सौंपा गया है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग उत्सव स्थल का ले-आउट तैयार कर एवं विभागीय गतिविधियों से संबंधित जो प्रदर्शनी लगायी जाएगी उसकी एक जानकारी अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर को स्टाल लगाने के पूर्व प्रस्तुत करेंगे।

किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवम्बर से : कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज मंथन सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ होगी। जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में पूरी तैयारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य में धान बेचने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के दौरान किसानों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को समन्वय के साथ धान खरीदी के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी धान खरीदी केंद्रों का लगातार निरीक्षण करें। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। केंद्र में किसानों के लिए आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी करने कहा। कलेक्टर ने धान के सामान्य से ज्यादा आवक पर निगरानी और मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य अधिकारी ने बताया कि 130 धान उर्पाजन केंद्रों के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में पहुंच मार्ग, समतलीकरण कार्य, चबूतरा निर्माण, धान खरीदी के पहले केंद्रों में साफ-सफाई, फेसिंग की व्यवस्था, आद्रता मापी यंत्र, उपार्जन केंद्रों में इलेक्ट्रानिक मशीन की उपलब्धता, ड्रनेज की व्यवस्था, धान खरीदी केंद्र में प्रभारियों की नियुक्ति आदि की समीक्षा की। कलेक्टर ने बारदाना व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार निर्धारित मात्रा में बारदाना एकत्रित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्र में अनाधिकृत व्यक्तियों की उपस्थिति न हो।  बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, खाद्य विभाग के अधिकारी, सहकारी बैंक के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक संपन्न : जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आज जिला पंचायत सभा कक्ष में अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान पशु चिकित्सा विभाग को ज़िले के सभी गौठानो में सतत निगरानी कर बीमार पशुओं का पता लगाकर उनका इलाज करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बिलासपुर व जीपीएम जिले के समस्त विभागों से जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।  बैठक में सदस्य जितेंद्र पाण्डेय व प्रतिनिधि घनश्याम कौशिक ने पशु चिकित्सा विभाग को सतत निगरानी कर बीमार पशुओं का इलाज करने के निर्देश दिए। इसी तरह कृषि विभाग और गौठान समिति को संयुक्त रूप से गौठानो में पशुओं के लिए चारे व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। सदस्य मीनू सुमंत यादव ने कोनी थाने से तुर्काडीह पुल तक सड़क के जर्जर होने व दुर्घटना की संभावना होने का मुद्दा उठाया। इसी तरह सदस्य जितेंद्र पाण्डेय ने काठाकोनी-बहतराई के जर्जर पुल, सदस्य राजेश्वर भार्गव ने सोन-बसंतपुर-अमलडीहा व भरारी-बोहारडीह मार्ग के जर्जर होने, प्रतिनिधि घनश्याम कौशिक ने छतौना-सकर्रा मार्ग के जर्जर होने व सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल ने खम्हरिया-सोंठी व खम्हरिया-बिटकुला-निरतु के बेहद जर्जर होने का मुद्दा उठाया। इस संबंध में संबंधित विभाग ने जल्द से जल्द निर्माण करने व उसके पहले पेंचवर्क कर सड़क को आवागमन लायक बनाने का आश्वासन दिया। विधायक प्रतिनिधि मनोज गुप्ता ने केंदा में एक किलोमीटर क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर बेजा कब्जा होने व कार्यवाही करने का मुद्दा उठाया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से सदस्य जितेंद्र पाण्डेय व अंकित गौरहा ने कहा कि विभाग नए हैंडपंप भले ही न लगाएं, लेकिन जो हैंडपंप पहले से स्थापित हैं, वे बिगड़े हालात में नही होने चाहिए। सभी चालू रहें। विभाग ने इसका ध्यान रखते हुए आवश्यक सुधार करने की बात कही।  बैठक में बिलासपुर व जीपीएम के सभी ज़िला पंचायत सदस्यों के अलावा ज़िला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयश्री जैन, जीपीएम के पीडी श्री खूंटे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
किसी गांव को सौर उजला मॉडल गांव बनाने का प्रस्ताव
अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने क्रेडा के अधिकारियों को ज़िले की किसी पहुंच विहीन या विद्युत विहीन एक पंचायत को शत प्रतिशत सौर उजला बनाकर एक मॉडल पंचायत के रूप में तैयार करने का प्रस्ताव रखा है। इस संबंध में क्रेडा के अधिकारियों ने ऐसे गांव का पता लगाकर आवश्यक संसाधन की व्यवस्था कर जानकारी देने व इस प्रस्ताव को मूर्त रूप देने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिंदी भाषा में चिकित्सा विज्ञान की पढाई के लिए सार्थक पहल : प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल
Next post एस ई सी एल प्रबंधन और रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन रायपुर उचित कार्यवाई करे : पी के राय महामंत्री
error: Content is protected !!