October 15, 2020
युवा कांग्रेस ने दी लक्ष्मीनाथ को मरवाही की ज़िम्मेदारी
बिलासपुर. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा एवं राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी एकता ठाकुर की सहमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी द्वारा प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव लक्ष्मीनाथ साहू को तत्काल प्रभाव से नवगठित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का प्रभारी बनाया गया है ।और आगामी विधानसभा उपचुनाव हेतु मरवाही क्षेत्र में दौरा कर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मज़बूती हेतु निर्देशित किया गया है । लक्ष्मीनाथ साहू ने युवा कांग्रेस द्वारा दी गयी ज़िम्मेदारी के लिए शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूरी ताक़त से युवा कांग्रेस द्वारा चुनाव में काम करने की बात कही ।बता दें कि साहू रायपुर ज़िला युवा कांग्रेस प्रभारी भी हैं जिन्हें मरवाही चुनाव से पूर्व गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।