May 17, 2024

स्वयं और जग के लिए भी हितकारी है ,राम नाम -त्रिलोक चंद्र श्रीवास

 बेलतरा विधानसभा के गोंदइया में अखंड नवधा रामायण का आयोजन

बिलासपुर. भगवान श्री राम का नाम ,सिमरन, जगत के लिए हितकारी तो है ही ,स्वयं के लिए भी हितकारी है ,व्यक्ति जाने अनजाने में भगवान का नाम सिमरन करके अपने पापों से मुक्ति पा सकता है, परंतु विचारणीय प्रश्न यह भी है, और अकiत्य सत्य भी है, कि ऐसा नहीं है कि, हम पाप कर्म में ,दुराचार ,व्यभिचार अत्याचार में लग रहे ,और भगवान का नाम स्मरण करें तो हमें पुण्य की प्राप्ति होगी, भगवान के नाम स्मरण का पुण्य तब प्राप्त होगा, जब मन में यह भाव उत्पन्न हो कि हम जाने अनजाने में किसी जीव का दिल नहीं दुखायेंगे, गलत कर्मों में लिप्त नहीं रहेंगे, यह बातें जिले के लोकप्रिय नेता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, प्रभारी, उत्तर प्रदेश तथा गुजरात श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने ग्राम गोंदइया में आयोजित अखंड नवधा रामायण के अवसर पर उपस्थित श्रोता जनों को संबोधित करते हुए कहा, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, हृदेश कश्यप, पंडित नीलेश शर्मा भी उपस्थित थे, आयोजन समिति के श्री जनक राम साहू, अनिल साहू ,रामनाथ साहू गोविंद साहू, इंद्र कुमार साहू, रामफल साहू, संतोष केवट सरपंच ,अनिल साहू, डोमार राम साहू एवं अन्य ग्रामीण जनों ने श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के ग्राम आगमन पर आतिशबाजी और पुष्पहा र से भव्य स्वागत कियाll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक लाख का आउटफिट पहनकर एयरपोर्ट पर कहर बरपाती उर्वशी रौतेला
Next post महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने कोनी में लगा शिविर, सभी हो लाभान्वित यही है प्रयास- योगिता आनंद श्रीवास
error: Content is protected !!