September 16, 2020
यूटीडी के छात्रों ने ग्रामीणों के बीच जाकर साइबर जागरूकता अभियान चलाया
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय यूटीडी के एनएसएस वालिंटियर्स ने बिलासपुर सिविल लाइन थाना के प्रभारी ईशा ओग्रे से मुलाकात की और बिलासपुर पुलिस द्वारा साइबर क्राइम को रोकने के लिए चलाए गए अभियान की प्रशंसा करते हुए इस जागरूकता कार्यक्रम को आगे भी जारी रखा, जिसके तहत विश्वविद्यालय के गोद ग्राम देवरीखुर्द, काठाकोनी तखतपुर में छात्रों के द्वारा ग्रामीणों के बीच साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें ग्राम के मुख्य परिसरों में सभा करके व घरों में जाकर लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स बताए गए, फेक मैसेज फॉरवर्ड ना करने, इनामी लालच व किसी अनजान कॉल_मैसेज आदि आने पर निजी जानकारी साझा ना करने की जानकारियां दी गई।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला राजकीय शासकीय विश्वविद्यालय है जो उन्नत भारत अभियान में पंजीकृत है,वे उन्नत भारत अभियान के तहत विश्वविद्यालय के गोदग्राम देवरीखुर्द में विभिन्न कार्यक्रम कर रहे हैं, जिसमें साइबर जागरूकता को भी शामिल किया गया है, साथ ही मास्क ना लगाने वालों को मास्क देकर सतर्क भी कर रहे हैं । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जीडी शर्मा जी के निर्देशानुसार उन्नत भारत अभियान के तहत यह कार्य किया गया, इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु कुलपति जी ने सभी छात्रों की सराहना करते हुए बधाई उन्हें दी। इस दौरान प्रमुख रुप से सिविल लाइन थाना प्रभारी ईशा ओग्रे जी, एनएसएस वॉलिंटियर्स सूरज सिंह राजपूत, उज्जवल सिंह, प्रियांशु मिश्रा, शुभम राय, शिक्षक यतिंद्र कौशिक, पुलिसकर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।