May 13, 2024

दुर्ग एवं हटिया के मध्य चल रही द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

बिलासपुर. रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा के लिए दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल के परिचालन में विस्तार किया गया ।  यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को  दिनांक 30 दिसम्बर, 2021 तक 08186 नंबर के साथ चल रही थी, जिसका विस्तार दिनांक 30 मार्च, 2022 तक किया गया है । इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 तक 08185 नंबर के साथ चल रही थी,  जिसका विस्तार दिनांक दिनांक 29 मार्च, 2022 तक किया गया है ।

 नान-इंटरलाकिंग कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के तिरोड़ा स्टेशन में राजनांदगाव-कलमना तीसरी रेल लाइन व ऑटो सिग्नलिंग कार्य के अंतर्गत इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैः-
रद्द की जाने वाली गाडियां
1. दिनांक 03 एवं 04 जनवरी,  2022 को दुर्ग से चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया’ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 03 एवं 04 जनवरी,  2022 को इतवारी से चलने वाली 08744 इतवारी’-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 02 एवं 03 जनवरी,  2022 को शालीमार एवं पोरबंदर स्टेशनों के मध्य चलने वाली 00914 पार्सल स्पेशल रद्द रहेगी ।
4.दिनांक 03 एवं 04 जनवरी, 2022 को पोरबंदर एवं शालीमार स्टेशनों के मध्य चलने वाली 00913 पार्सल स्पेशल रद्द रहेगी ।
आम जनता की सुविधा के लिये किये जा रहे ऐसे विकास कार्यो के लिए रेल प्रशासन रेल यात्रियों एवं आम जनता से सहयोग की आशा करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post SSP पारुल माथुर द्वारा किया गया, गोलबाजार, सराफा, शनिचरी का भ्रमण
Next post ऑल इंडिया पुरुष आरपीएफ/आरपीएसएफ राइफल शूटिंग चैम्पीयनशिप में रेलवे के प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
error: Content is protected !!