यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कैशलेस कैम्पस का आयोजन डीपी कॉलेज में किया गया

बिलासपुर. देश की अग्रणी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख भोपाल श्री विनायक टेम्भुर्ने दो दिवसीय प्रवास पर दिनांक 20.08.2019 को रायपुर आगमन हुआ. उनके आगमन पर भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के तहत दिनांक 21.08.2019 को बिलासपुर के डी.पी. विप्र कॉलेज में कैशलेस कॅम्पस का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर अंचल प्रमुख श्री विनायक टेम्भुर्ने, क्षेत्र प्रमुख रायपुर श्री एम. के. श्रीवास्तव, अध्यक्ष डी पी विप्र महाविद्यालय श्री अनुराग शुक्ला जी , प्राचार्या डी पी विप्र महाविद्यालय डॉ श्रीमति अंजु शुक्ला, श्री मनीष तिवारी जी, आशीष शर्मा जी पूर्व अध्यक्ष विकाश सिंह अटल विश्विद्यालय सचिव मनीष मिश्रा यूनियन बैंक सीएजी प्रमुख रायपुर श्री निखिल सोनी, बिलासपुर शाखा प्रमुख श्री दिनेश प्रसाद उपस्थित एवं मार्केटिंग ऑफिसर प्रकाश कुमार पाण्डेय थे. मंच का संचालन श्री एम एस तंबोली के द्वारा किया गया | इस कैशलेस कॅम्पस के उद्घाटन से 4000 विद्यार्थियों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं यूपीआई से कैशलेस भुगतान का लाभ मिलेगा. बैंक द्वारा चलाये गए कैशलेस कैम्पेन का उद्देश्य डिजिटल लेनदेन से नगद लेनदेन को कम करते हुये कॉलेज एवं छात्रो को सुविधा प्रदान करने के साथ साथ भारत सरकार के कैशलेस इकॉनमी के सपने को साकार करते हुये व्यापार मे उन्नति करना है।