रतनपुर में धान की अफरा-तफरी, अवैध परिवहन करते 150 बोरी धान जब्त

रतनपुर. रतनपुर क्षेत्र में धान के अवैध परिवहन का मामला प्रकाश में आया है। सरकार द्वारा सही समय पर धान की खरीदी नहीं किये जाने से मजबूर किसान व्यापारियों और राइस मिलर को अपना धान बेच रहे हैं । जिसे पोहा मिल में खपाया जा रहा है। इसी कोशिश में लगा वाहन रविवार शाम को पकड़ाया। कोटा तहसीलदार राजेंद्र भारत और पेखन टोंडरे नायब तहसीलदार रतनपुर को सूचना मिली कि रानी गांव से एक मालवाहक में अवैध धान भरकर भाटापारा पोहा मिल ले जाया जा रहा है। उक्त गाड़ी का पता करते हुए अधिकारी गांधी नगर वार्ड क्रमांक 02 में पहुंचे तो वहां वाहन खड़ी मिली। गाड़ी की तलासी लेने पर वाहन में अवैध 150 बोरा धान भरा था। वाहन के चालक गांधीनगर निवासी लक्ष्मण प्रसाद से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वाहन रानीगांव के उमा देवांगन की है और जिसमें राइस मिलर का धान भरकर भाटापारा पोहा मिल ले जाया जा रहा था। अवैध धान परिवहन के मामले में कार्यवाही करते हुए तहसीलदार ने आरोपी को जप्ती धान गाड़ी सही रतनपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। प्रशासनिक स्तर पर मामले में मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की बात कही गई है। रानीगांव से कोठार का धान भरकर भाटापारा ले जाया जा रहा था वाहन सहीत भरी धान को रतनपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया है । इस मामले की जानकारी जब रतनपुर के पत्रकारों के द्वारा चाही गई तो कोटा तहसीलदार राजेन्द्र भारत ने कहा कि इस मामले की जानकारी देने के लिये मैं अथराइटिज नही हूँ इसकी जानकारी बिलासपुर कलेक्टर देंगे  जिसके पश्चात दूरभाष पर बिलासपुर कलेक्टर से संपर्क कर जानकारी चाही गई तब उन्होंने कहा कि अभी आंकड़ा नही आया है आने के बाद जानकारी दी जाएगी फिलहाल इस मामले में अधिकारी मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इस दौरान राईस मिलर का परिवार जप्ती की धान को 150 बोरी से कम बनाने के लिए अधिकारियों के पास गिड़गिड़ाता नजर आया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!