May 1, 2024

शासकीय मिडिल स्कूल जूना बिलासपुर स्कूल छात्रा कुमारी प्रार्थना को राष्ट्रीय बाल विज्ञान में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. जूना बिलासपुर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जूना बिलासपुर स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 7वीं की छात्रा कुमारी प्रार्थना ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान( NCSC) में जिला और राज्य से चयनित होते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। एक ओर जहां लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए हाय तौबा मचा रहे हैं तो दूसरी ओर शासकीय स्कूल में पढऩे वाली कक्षा सातवी की छात्रा कुमारी प्रार्थना ने यह साबित करके दिखा दिया है कि सरकारी स्कूल भी किसी से कम नहीं है। लोग सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों दाखिल नहीं कराते उन्हें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की चिंता सताती है जबकि ऐसा नहीं है। मीडिल स्कूल की प्राचार्य सीमा चतुर्वेदी ने बताया कि शासकीय स्कूलों में अच्छी शिक्षा दी जाती है, इसी का यह बेहतर परिणाम है कि सातवी कक्षा में अध्ययनरत कुमारी प्रार्थना ने बाल विज्ञान के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने बताया कि राज्य के 16 बच्चों का चयन अहमदाबाद में 27 से 31 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान पुरस्कार लिए हुआ था। मिडिल स्कूल की छात्रा को मिले इस पुरस्कार के लिए उन्होंने जिला व मोहल्ला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि समाज के लोगों को अपने बच्चों का दाखिल सरकारी स्कूलों में करानी चाहिए। बीते जमाने में प्राइवेट स्कूलों का कोई चलन नहीं था, लोग सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर ऊंचे पदों में नौकरी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर गुजरात से निकलेगी यात्रा देश 15 राज्यों से होकर दिल्ली मे आंदोलन के रूप मे तब्दील हो जायेगी
Next post कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में डी के सोनी को मिला बेस्ट आरटीआई कार्यकर्ता का अवार्ड
error: Content is protected !!