रन विथ छत्तीसगढ़ कार्यक्रम और वेबिनार आयोजित

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल मैराथन में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के यूटीडी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व कार्यक्रम अधिकारी ने हिस्सा लिया और उत्तम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, साथ ‘रन विथ छत्तीसगढ़’ अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। वॉलिंटियर सूरज सिंह राजपूत ने कहा इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इसमें आम से लेकर खास लोगों सभी ने हिस्सा लिया और कोविड-19 नियमावली का पालन करते हुए वर्चुअली कार्यक्रम रखा गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहा कि उनके द्वारा इस वर्चुअल मैराथन में पार्टिसिपेट करने के साथ ही ‘प्रैक्टिसिंग सेल्फ केयर’ विषय पर राइज इंडिया फाउंडेशन मुंबई, आदित्य बिरला ग्रुप एम पावर और इनायत फाउंडेशन, बिलासपुर के साथ मिलकर वेबीनार भी आयोजित किया, जिसमें प्रो सौमित्र तिवारी, आजम मिर्जा सहित लगभग 100 लोग सम्मिलित हुए।