राजभाषा टूल्सी के अनुप्रयोगों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


बिलासपुर.बुनियादी तसर रेशमकीट बीज संगठन, बिलासपुर में दिनांक 03.03.2020 को एक दिवसीय हिन्दी  कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्योक्षता डॉ. महेन्द्र  सिंह राठौड़, वैज्ञानिक – सी ने की तथा मुख्या अतिथि के रूप में डॉ. अमिता, सहायक प्राध्या पक, गुरूघासीदास, केन्द्री य विश्विविद्यालय बिलासपुर उपस्थिति रहीं। कार्यशाला का आयोजन दो सत्रों में किया गया प्रथम सत्र में राजभाषा एवं प्रशासनिक हिन्दीा पर तथा द्वितीय सत्र में राजभाषा टूल्सन एवं अनुवाद विषयों पर व्या ख्या्न दिए गए। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में डॉ. राठौड़ ने राजभाषा नीतियों के सफल कार्यान्वएयन हेतु हिन्दीी कार्यशालाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस तरह की कार्यशालाओं से सरकारी कामकाज हिंदी में करने में होने वाली कठिनाईयों को दूर किया जा सकता है। मुख्या अतिथि डॉ. अमिता ने राजभाषा एवं प्रशासनिक हिंदी पर व्या ख्याकन दिया तथा विभिन्नम प्रकार के सरकारी दस्ता वेजों जैसें प्रेस विज्ञप्ति, प्रेस नोट, निविदा एवं नीलामी सूचना आदि को तैयार करने संबंधी महत्व्पूर्ण जानकारी दी तथा अभ्यापस कराया। साथ ही आपने सरकारी कार्यालयों में मीडिया प्रबंधन एवं जनसंपर्क करने हेतु महत्वंपूर्ण सुझाव दिए। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में संगठन कार्यालय के श्री पी. एस. लोधी ने विभिन्नध राजभाषा टूल्सी, यूनिकोड तथा सोसल मीडिया में हिंदी का प्रयोग पर पावर प्वाएइंट के माध्येम से प्रस्तुपति दी तथा धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले अभिलेखों जैसे ज्ञापन, परिपत्र, कार्यालय आदेश आदि का अनुवाद करना सिखाया। कार्यशाला में बुनियादी तसर रेशमकीट बीज संगठन, बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण एवं रेशम तकनीकी सेवा केन्द्र  के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में मंच संचालन एवं आभार श्री फूल सिंह लोधी, कनिष्ठय अनुवादक (हिन्दी ) ने माना।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!